Doon Prime News
dehradun

Dehradun :तपोवन एन्क्लेव में बड़ी धूमधाम से मनाया गया तीज का त्योहार, जानिए क्या है इस त्योहार का महत्त्व

वैसे तो सावन माह में बहुत से व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन उन्हीं में से एक खास व्रत है हरियाली तीज। सुहागिन महिलाओं के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है। कहते हैं जो भी महिला इस दिन व्रत रखती है, उसे अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है। हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत मनाया जाता है। इसे श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है। मां गौरा और भगवान शिव जैसा साथ और प्रेम पाने की कामना से महिलाएं ये व्रत रखती हैं।

बता दें की देहरादून के तपोवन एन्क्लेव में शिव मंदिर में भी तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें अधिक संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई । सभी ने भगवान से अखंड सौभाग्यवाती रहने का आशीर्वाद लिया और इसके बाद जमकर नाच गाना भी किया।तीज के इस खास अवसर पर महिलाओं को उपहार भी दिए गए और प्रसाद आदि का भी वितरण किया गया।

यह भी पढ़े –*World Photography Day :जब जंगल के राजा की तस्वीर खींचना एक सपना हुआ करता था, जानिए तब कैसे राजा ने खुद ही खींची अपनी तस्वीर*

दरअसल,हरियाली तीज को लेकर ऐसी मान्यता है कि यह व्रत सबसे पहले माता पार्वती ने महादेव को अपने पति के रूप में पाने के लिए किया था। इस व्रत करने से पति की दीर्घायु के साथ-साथ संतान प्राप्ति की इच्छा भी पूर्ण होती है। हरियाली तीज प्रमुख रूप से पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्‍थान में मनाई जाती है।

Related posts

विधानसभा प्रवर समिति की हुई पांच बैठकें लेकिन बिल को लेकर अंतिम नतीजे पर नहीं पहुँच पाई सिफारिशें,स्पीकर को निर्णय लेने का है अधिकार

doonprimenews

Dehradun :कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सामने ही भीड़ ने की युवक की पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल, जाने क्या है पूरा मामला

doonprimenews

उत्तराखंड में महिला होमगार्ड के 330 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती

doonprimenews

Leave a Comment