Doon Prime News
dehradun

Dehradun :लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाया, किया बलात्कार, लूट की घटना को भी दिया अंजाम,12घंटे के अंदर पुलिस ने पकड़ा

थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून दिनाक: 05-05-2023 महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाडी में बैठाकर उसके साथ बलात्कार व लूट पाट करने वाले अभियुक्त को थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने सूचना मिलने के 12 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार।

दिनांक 04/05 /2023 की रात्रि में एक महिला कोमल (काल्पनिक नाम) द्वारा थाना क्लेमेंटाउन में आकर लिखित तहरीर दी कि वो दिनांक: 30-04-23 को अपने दोस्त का बर्थडे मनाने अपने घर चंडीगढ़ से देहरादून आई थी। दिनांक: 03-05-2023 को रात्रि लगभग 09ः30 बजे मेरे दोस्त द्वारा मुझे शिमला बाईपास पर छोड़ा, जहाँ से मुझे एक कार चालक द्वारा लिफ्ट दी गई और बताया कि वो आईएसबीटी जा रहा है, और मुझे भी आईएसबीटी छोड़ देगा । जिस पर मैं कार चालक की बातों में आकर कार में बैठ गई जैसे ही हम आईएसबीटी पहुंचे तो मैंने कार चालक से गाडी रोकने को कहा तो ड्राइवर ने मुझे धमकाते हुए चुपचाप बैठने को कहा और कार के शीशे बंद करते हुए गाडी के दरवाजे लॉक कर दिये। उसके बाद वह मुझे जबरदस्ती आशारोडी से आगे जंगल में ले गया, जहां उसके द्वारा गाडी में ही मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया तथा मेरा बैग जिसमें पैसे व अन्य सामान था लूट लिया तथा धमकी देते हुए मुझे वहीं जंगल में छोडकर भाग गया। घटना से मैं काफी डर गयी थी तथा डर के कारण मैं रात भर वहीं जंगल में ही छिपी रही। सुबह होने पर मैं किसी तरह आईएसबीटी तक पहुंची तथा अपने दोस्त के बारे में जानकारी करते हुए उससे मिलकर मैने उसे सारी बातें बतायी। लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटाउन पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया, घटना की गम्भीरता के दृष्टिगतपुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पीडित महिला की हर सम्भव सहायता करने तथा अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तत्काल थाना क्लेमेंटाउन व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अज्ञात वाहन चालक की तलाश हेतु घटना स्थल व आने जाने वाले मार्गों के लगभग 150 सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा सर्विलांस के माध्यम से भी अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से वाहन संख्या: यू0के0-07-टीबी-7179 का घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए आज दिनांक: 05-05-23 को घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष कुमार को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ से गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर महिला से लूटा गया बैग व कपडे बरामद किये गये। अभियुक्त टैक्सी चालक है जो देहरादून से सहारनपुर व अन्य रूटों पर टैक्सी चलाता है। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।


नाम पता अभियुक्त:- मनीष कुमार पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी ग्राम खुशहाली पुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष
बरामदगी:-
1- एक वाहन स्विफ्ट डिजायर कार यू0के0-07-टीबी-7179
2- पीड़िता का बैग व कपड़े

यह भी पढ़े -*Answer key out :UKPSC ने जारी की सिविल जज भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2023की उत्तर कुंजी, यहाँ जानें कैसे करें डाउनलोड*


पुलिस टीम:-
1- श्री मुकेश त्यागी एसओजी प्रभारी देहरादून
2- उप निरीक्षक दुर्गेश कोठियाल वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना क्लेमेंट टाउन
3- उप निरीक्षक अमरीश रावत थाना क्लेमेंट टाउन
4- महिला उपनिरीक्षक स्मृति रावत थाना नेहरू कॉलोनी
5- हे0कां0 भूपेन्द्र, कां0 अजय थाना क्लेमेंट टाउन
6- कां0 ललित, कां0 देवेन्द्र, कां0 पंकज, कां0 किरन, कां0 विपिन, कां अमित (एसओजी)

Related posts

सड़क पर वाहन छोड़कर बच्चों को लेने जाना पढ़ सकता है महंगा ट्रैफ़िक पुलिस ने छेड़ा स्कूल के बाहर अभियान।

doonprimenews

हर चेक पोस्ट पर अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाये सीसीटीवी कैमरा : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

doonprimenews

Breaking news: यहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम।

doonprimenews

Leave a Comment