Doon Prime News
dehradun

Dehradun :तैयार है पोर्टल, अब आयुर्वेद डॉक्टरों का किया जाएगा ऑनलाइन पंजीकरण,उद्घाटन के लिए सीएम धामी से समय मिलने का इंतजार

अब आयुर्वेद डॉक्टरों का ऑनलाइन पंजीकरण के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद ने पोर्टल तैयार कर लिया है। परिषद को पोर्टल का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समय मिलने का इंतजार है। पोर्टल के शुरू होने के बाद पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। इससे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण पर रोक लगेगी।


जी हाँ,भारतीय चिकित्सा परिषद की रजिस्ट्रार नर्वदा गुसाईं ने बताया कि परिषद के माध्यम से बीएएमएस, बीएचएमएस कोर्स करने वाले डॉक्टरों का अस्थायी तौर पर इंटर्नशिप के लिए पंजीकरण किया जाता है। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद डॉक्टरों का स्थायी पंजीकरण होता है।


आपको बता दें की अभी तक पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन की जाती है। ऑफलाइन में फर्जी आयुर्वेद डॉक्टरों के पंजीकरण का मामला सामने आने के बाद परिषद ने ऑनलाइन पंजीकरण करने का निर्णय लिया है। एक निजी फर्म के माध्यम से पोर्टल तैयार कर लिया है। इसके शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है।

यह भी पढ़े –*Dehradun :सैन्य धाम के लिए देहरादून पहुंचा 21पवित्र नदियों का जल, सैनिक कल्याण मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत*


वहीं अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डॉक्टरों व इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टरों को आवेदन करना होगा। पंजीकरण के लिए डिग्री, डिप्लोमा, बीएएमएस, बीएचएमएस कोर्स कराने वाले कॉलेज का नाम, उत्तीर्ण वर्ष, इंटर्नशिप कराने वाले संस्थान का नाम समेत अन्य जानकारी देनी होगी। भारतीय चिकित्सा परिषद की ओर से इन दस्तावेजों का सत्यापन करने पर पंजीकरण किया जाएगा।

Related posts

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को जल्द अमलीजामा पहनाने के लिए ACS के निर्देश

doonprimenews

देहरादून में जन औषधि केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया उद्घाटन ,

doonprimenews

Dehradun :भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत पांच लोगों पर एमडीडीए ने कसा शिकंजा, सील निर्माण को तोड़कर निर्माण कार्य करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई

doonprimenews

Leave a Comment