Demo

खबर देहरादून से जहाँ सैन्यधाम में अमर जवान ज्योति के लिए 21 पवित्र नदियों का जल कलशों में लाया गया है। जल संग्रहण यात्रा के देहरादून स्थित घंटाघर पहुंचने पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई लोगों ने पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया।


बता दें की सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा, पवित्र जल को अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में अर्पित किया जाएगा। कहा, पूरे देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है। भारतीय सेना में जिन दो सैनिकों की पूजा होती है, बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह, उनके मंदिर भी सैन्य धाम में बनाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े –*यूसीसी को लेकर मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान, बोले -किसी की चली आ रही प्रथाएं नहीं बदलेंगे, कानूनी तौर पर परीक्षण के बाद ही निर्णय लेगी सरकार*


वहीं सैन्य धाम का मुख्य गेट देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है। जोशी ने कहा, जैसे चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं, उसी तरह सैन्य धाम को देखने भी आएंगे। इससे पहले जल संग्रहण यात्रा को विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों ने देहरादून के लिए रवाना किया। कलश यात्रा में 11 पंडित भी शामिल थे, जो मंत्रोच्चार करते हुए जल लेकर देहरादून पहुंचे।

Share.
Leave A Reply