Doon Prime News
dehradun

Dehradun :महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध दून पुलिस,शराब पीकर महिला के साथ मारपीट करने वाले पति और जेठ को किया गिरफ्तार

*दिनांक – 19/10/23*

*महिलाओं की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध दून पुलिस*

*महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, अपने साथ होने वाले किसी भी अपराध पर चुप न रहे, उसे पुलिस को बताएं :- एसएसपी देहरादून*

*1- थाना रायपुर*

*शराब पीकर महिला से मारपीट करने वाले पति व जेठ को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को अपनी में प्राथमिकता बताते हुए महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित प्रभावी कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। दिनांक 18/10/2023 को थाना रायपुर को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली की नथुवावाला में एक महिला के साथ उसके पति व जेठ द्वारा लड़ाई झगडा किया जा रहा है, उक्त सूचना पर प्रभारी चौकी बालावाला तत्काल मौके पर पहुचे, मौके पर एक महिला के पति

1- सुनील पाल पुत्र श्री अतर सिंह पाल निवासी न्यू कॉलोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून, उम्र 40 वर्ष व जेठ

2-अनिल पाल पुत्र श्री अतर सिंह पाल निवासी न्यू कॉलोनी, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 46 वर्ष द्वारा शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट की जा रही थी, जिस पर दोनो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा धारा 151 crpc में गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार व्यक्ति*

1- सुनील पाल पुत्र श्री अतर सिंह पाल निवासी न्यू कॉलोनी, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 40 वर्ष 2- अनिल पाल पुत्र श्री अतर सिंह पाल निवासी न्यू कॉलोनी, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 46 वर्ष*

2- थाना विकासनगर*

*मानसिक रूप से दिब्यांग गुमशुदा महिला को शामली से बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द

*दिनांक 13/10/23 को एक महिला द्वारा कोतवाली विकासनगर में तहरीर दी की उनकी बहन उम्र करीब 45 वर्ष, निवासी शिवपुरी कॉलोनी डाकपत्थर विकासनगर देहरादून, जो मानसिक रूप से कमजोर है बिना बताए कहीं चली गई है। तहरीर के आधार पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर गुमशुदा महिला की तलाश हेतु चौकी डाकपत्थर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए, जिसमे गुमशुदा दिनांक 10/10/23 को समय 15:45 बजे नंगे पैर पैदल अपने घर से डाकपत्थर रोड से विकासनगर, हरबर्टपुर की ओर दिखाई दी, जहाँ से उक्त महिला का बस से सहारनपुर जाना प्रकाश में आया। जिस पर तत्काल एक टीम को सहारनपुर में गुमशुदा की तलाश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा सहारनपुर पुलिस कंट्रोल रूम की सीसीटीवी फुटेज चैक की गई तो गुमशुदा घंटाघर बेहट बस अड्डे पर घूमती दिखाई दी, गुमशुदा की तलाश हेतु संबंधित थाना , चौकी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर उसके फोटो पंपलेट वितरित किए गए तथा लगातार तलाश जारी रखी गई, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 18/10/23 को गुमशुदा उपरोक्त को जनपद शामली थाना आदर्श मंडी से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Related posts

आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर दून पुलिस लगातार अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है

doonprimenews

आज बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आ रहें हैं देहरादून, जानिए क्या हैं कार्यक्रम

doonprimenews

ऋषिकेश क्षेत्र में सुनार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गये।

doonprimenews

Leave a Comment