Doon Prime News
dehradun

हाथीबड़कला क्षेत्र में हुयी नकबजनी की 02 अलग – अलग घटनाओं का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

कोतवाली डालनवाला 06 मार्च 2024 को वादी राजमोहन सिंह भंडारी निवासी हाथीबड़कला देहरादून द्वारा तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 05 मार्च की रात्रि में उनकी हाथी बड़कला बाजार में स्थित पेंट व हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे हुए करीब साढ़े तीन लाख रुपए की नगदी को चुरा ली है। जिस पर थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0-55/24 धारा- 380,457 भादवि पंजीकृत किया गया।
2- वादी मोतीराम थापा निवासी शक्ति कॉलोनी हाथीबड़कला देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर तहरीर दी कि दि0 05.03.24 की रात्रि में उनके हाथी बड़कला बाजार में स्थित ढाबे का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वहां से दो सिलेंडर चोरी कर लिये हैं, जिस पर थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0-56/24 धारा-380,457 भादवि पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़े :-http://केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि महाशिवरात्रि को होगी घोषित

एक ही रात में हुई नकबजनी दो अलग अलग घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को घटनाओं के अनावरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। जिस पर थाना डालनवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का अवलोकन किया गया साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संधिक्त व्यक्तियों से पूछताछ की गयी, पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घंटे के अंदर नकबजनी की दोनों घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त को चुरायी गयी संपूर्ण नगदी तथा दो गैस सिलेंडर के साथ दिनाँक 06/03/2024 को विजय कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
विशाल कुमार पुत्र स्व0 मुकेश कुमार निवासी नई बस्ती, विजय कॉलोनी कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 34 वर्ष

बरामदगी
1- 3,69,810/- ₹ नगद
2- 02 अदद गैस सिलेंडर

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-55/24 धारा-380,457,411 भादवि, कोतवाली डालनवाला, देहरादून
2- मु0अ0सं0-56/24 धारा-380,457,411 भादवि, कोतवाली डालनवाला, देहरादून

पुलिस टीम

1- उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी हाथीबडकला
2- अ0उ0नि0 कीर्ति लाल
3- का0 237 अनिरुद्ध
4- का0 36 सुरेंद्र सिंह

Related posts

DGP अशोक कुमार ने की समीक्षा बैठक, मतगणना दिवस को लेकर अधिकारियों को दिये निर्देश

doonprimenews

Rishikesh :व्यापारियों ने नीलकंठ में दुकानें की बंद, कहा -समस्याओं का सामाधान न होने तक बाजार रहेगा बंद….., शिव भक्तों को करना पड़ा परेशानी का सामना, जानें क्या है मामला

doonprimenews

एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज़। दो दिन 6 जिलों में बारिश । जानिए पूरी खबर ।

doonprimenews

Leave a Comment