श्रीमती नीतू गुप्ता पत्नी विकास गुप्ता 56/73 निवासी गुरु रोड, दिनाक 30_01_2024 को देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर मै सोने व चाँदी की ज्वेलरी चोरी होने के सम्बन्ध मै एक लिखित प्राथना पत्र अज्ञात चोर द्वारा दाखिल करा | जिस पर तुरंत कोतवाली मै मु0अ0स0 -74/2024 धारा -380 भदवी बनाम अज्ञात पनजीकृत किया गया था|
घटना का भंडाफोड़ और चोरो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस ने देहरादून द्वारा इंचार्ज को निःशक् पटेलनगर को को महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये थे, जिस पर पुलिस टीम का गठन किया गया | पुलिस द्वारा घटना स्थल मै पुलिस ने आस पास के आने जाने वाले लोगो से चोरी होने के सभवित पूछताछ कर पूरी जानकारी इकट्ठा की गयी|घटना स्थल के आस पास जीतने भी मार्ग आने जाने वाले रश्तें थे मै कुल 65_70 सीसीटीवी कैमरा को चेक करके सारी छान बिन करते हुए सुराग इकट्ठा कया गया |
लगातार प्रयासों के भवजूद पुलिस विभाग को सुराग मिल गया जिसमें मुखबिर खास की सूचना पर घटना को जिसने अंजाम देने वाले की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त शुभम थापा पुत्र चाक थापा निवासी किरायेदार मुन्नालाल गाँधीग्राम थाना पटेलनगर देहरादून मूल पता कादो गाँव थाना सिला, जिला काठमाण्डू, नेपाल उम्र- 22 वर्ष को सब्जी मण्डी पटेलनगर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा गुरु रोड पटेलनगर से चोरी करना स्वीकार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की ज्वैलरी बरामद की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।