Doon Prime News
chamoli

Chamoli :पर्यटकों के लिए आज से बंद हुई विश्व धरोहर फूलों की घाटी,13हजार देशी -विदेशी सैलानी कर चुके दीदार

उत्तराखंड के चमोली में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज मंगलवार को पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है। इस वर्ष 13,161 देशी और विदेशी सैलानियों ने घाटी का दीदार किया। फूलों की घाटी के वनक्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि अब घाटी को पर्यटकों के लिए अगले वर्ष एक जून को खोला जाएगा।


दरअसल,इस साल भारी बारिश, बदरीनाथ हाईवे बार-बार बंद होने और मौसम को देखते हुए यात्रा को बीच-बीच में रोकने से पर्यटकों ने घाटी की ओर कम रुख किया। इसका नतीजा यह हुआ कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब सात हजार कम सैलानी पहुंचे।


बता दें की घाटी का सबसे पीक समय जुलाई और अगस्त का महीना माना जाता है। इस दौरान यहां सबसे अधिक करीब 300 प्रजाति के फूल खिले होते हैं। इसी दौरान सबसे अधिक पर्यटक भी घाटी में पहुंचते हैं। यहां मुख्य रूप से ब्रह्मकमल, फेनकमल, ब्लूपॉपी, मारीसियस, मैरीगोल्ड, गोल्डन रॉड, जैस्मिन, रोवन, हेलमेट प्लावर, गोल्डन लीली सहित कई फूल खिलते हैं।

यह भी पढ़े -*यूपी में सीएम योगी से मिले प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी, बुधवार को अहमदाबाद जाकर करेंगे रोड शो*


वहीं इसके साथ ही यहां दुलर्भ प्रजाति के वन्य जीव हिम तेंदुआ, हिमालयन काला भालू, मोनाल, जंगली बिल्ली, कस्तूरी मृग आदि भी विचरण करते रहते हैं।

Related posts

कंटूर मैप बनाने की पहली योजना हुई असफल, सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण रेड जोन में जोशीमठ,ITDA का ड्रोन हुआ फेल

doonprimenews

चमोली जिले में 4 बच्चो की नदी में डूबने से हुई मौत ,1 दिन पहले से थे लापता

doonprimenews

औली की खूबसूरत वादियां बर्फ से हुई सराबोर, घूमने पहुंचे पर्यटकों ने जमकर उठाया बर्फबारी का लुत्फ

doonprimenews

Leave a Comment