Doon Prime News
chamoli

Badrinath Dham :कार्मिक अनशन का 16वां दिन आज,स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान को लेकर चौतरफा हो रहा विरोध, देखें तस्वीरें

खबर बदरीनाथ धाम से हैं जहाँ आज कार्मिक अनशन का 16वां दिन है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर पुरातत्व विभाग से जांच कराई जा रही है तो सभी हिंदू मंदिरों की भी जांच कराई जानी चाहिए। इनमें से अधिकतर मंदिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं। यहां तक की बदरीनाथ धाम भी आठवीं शताब्दी तक बौद्ध मठ था। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान का उत्तराखंड में चौतरफा विरोध देखने को मिल रहा है।


बता दें की अनशन में बैठे पंडा पुरोहितों में टिप्पणी को लेकर काफी आक्रोश है। उन्होंने बयान को लेकर काफी विरोध भी जताया। कहा की इस प्रकार से बिना ज्ञान के किसी भी विषय पर टिप्पणी करना निंदनीय है।चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने बदरीनाथ धाम को लेकर सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का कड़ा विरोध किया। महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल,महासचिव डा. बृजेश सती ने मौर्य को नसीहत दी कि वे पहले अध्ययन करें। उसके बाद ही अपना ज्ञान बांटे।

वहीं महापंचायत ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य धर्म की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। बदरीनाथ चार धामों में प्रमुख धाम है । जिसे मोक्ष का धाम भी कहा जाता है। यह धाम बौद्ध धर्म के अस्तित्व में आने के सबसे पहले से विख्यात है। आदि गुरु शंकराचार्य का प्रादुर्भाव पांचवीं सदी में हुआ था।उनके द्वारा ही बदरीनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था।


गौरतलब है की करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र भू बैंकुठ श्री बदरीनाथ धाम पर समाजवादी पार्टी के नेता की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। महाठगबंधन के एक सदस्य के रूप में समाजवादी पार्टी के एक नेता द्वारा दिया गया यह बयान कांग्रेस और उसके सहयोगियों की देश व धर्म विरोधी सोच को दर्शाता है। यह विचार इन दलों के अंदर सिमी और पीएफआई की विचारधारा के वर्चस्व को भी प्रकट करता है।

यह भी पढ़े –*Big Breaking- उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, आज घने बादलों के साथ साथ बारिश की भी है उम्मीद*


बदरीनाथ धाम करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। समाजवादी पार्टी का चरित्र हमेशा से ही हिंदू विरोधी रहा है। वे हिंदुओं के धर्मस्थलों को विवादित बनाने की कोशिश करते हैं। सपा नेता का बयान निंदनीय है।- अजेंद्र अजय, अध्यक्ष, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति

Related posts

Valley of flowers :अगर आपको भी है फूलों से प्यार तो चले आइये इस जगह,यहाँ खिल उठे हैं दो दर्जन से अधिक प्रजाति के फूल, रौनक देख नहीं हटा पाएंगे नजर

doonprimenews

उत्तराखंड से बड़ी खबर : चमोली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

doonprimenews

Chamba Accident: हिमाचल में सड़क हादसे में 3 की मौत, 8 घायल, भूस्खलन से NH-5 बंद

doonprimenews

Leave a Comment