Doon Prime News
uttarakhand

12वीं अंक सुधार परीक्षा पास करने वालों के लिए बड़ी राहत, स्नातक दाखिले के लिए दोबारा खोला जाएगा समर्थ पोर्टल

खबर उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं अंक सुधार परीक्षा पास करने वाले 6923 छात्रों के लिए सरकार ने एक और राहत भरी खबर दी है। तय किया गया है कि इन छात्रों को स्नातक दाखिले के लिए समर्थ पोर्टल दोबारा खोला जाएगा। इस दौरान कोई भी छात्र दाखिला ले सकेगा।


जी हाँ,उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के राज्य विवि व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक की करीब 13 हजार सीटें रिक्त हैं। इस बीच अंक सुधार परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है, जिसमें 12वीं में 6923 छात्र-छात्राएं और पास हो गए हैं।

यह भी पढ़े -*Jollygrant :सेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया विंग कमांडर अनुपम का पार्थिव शरीर,परिवार में शोक की लहर*


वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा की इस्नातक दाखिलों के लिए सरकार दोबारा समर्थ पोर्टल खोलने जा रही है। मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि जिन छात्रों का दाखिला सीयूईटी न देने से गढ़वाल विवि और उसके संबद्ध कॉलेजों में नहीं हो पाया है, वे भी इस दौरान समर्थ पोर्टल के माध्यम से राज्य विवि परिसर व उसके संबद्ध कॉलेजों में स्नातक में दाखिला ले सकेंगे।

Related posts

पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार करके की हत्या, खबर मिलने से इलाके में फैली सनसनी।

doonprimenews

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने मानव तस्करी पर जताई चिंता, कहा- रोकने के लिए जनप्रतिनिधि बढ़ाएं सक्रियता

doonprimenews

Uttarakhand :राजस्व वसूली में हिलाहवाली के आरोप में उत्तरकाशी और चमोली के जिला आबकारी अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

doonprimenews

Leave a Comment