Doon Prime News
uttarakhand

त्यूणी में हणस्नू गांव के पास गहरी खाई में गिरी आल्टो, पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच किया रेस्क्यू, छह की मौत, एक गंभीर रुप से घायल

आज दिनांक: 28-02-2024 को थाना त्यूणी को सूचना मिली कि अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास 01 आल्टो वाहन गहरी खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर थाना त्यूणी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया। दुर्घटना में कार सवार 06 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यू हो गयी तथा 01 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे रेस्क्यू कर पुलिस टीम द्वारा प्रार्थमिक उपचार हेतु राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी भेजा गया। मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आल्टों वाहन संख्या: यू0के0-07-डीयू-4719 जो पंद्राणु हिमाचल से दसौं जा रही थी, हणस्यूं गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। मृतकों के पंचायतनामें की कार्यवाही कर शवों को अग्रिम कर्यावाही हेतु रा0प्रा0 स्वा0 केन्द्र त्यूणी भेजा गया।

विवरण मृतक:-

01: संजू उम्र 35 वर्ष निवासी: ग्रा0 सेंज पो0 पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश

02: सूरज उम्र 35 वर्ष निवासी: उपरोक्त

03: शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी: उपरोक्त

04: सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष निवासी: उपरोक्त

05: दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष निवासी: उपरोक्त

06: यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष निवासी: उपरोक्त

विवरण घायल:

01: जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 36 वर्ष निवासी: उपरोक्त

आल्टो वाहन संख्या : यू0के0-07-डीयू-4719

Related posts

अल्मोड़ा के लोगों से वर्चुअली बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारी में जुटा प्रशासन

doonprimenews

DeharDun : मुनाफाखोरों पर लगाम कसने सब्जी मंडी में उतरी प्रशासन की टीम, सब्जियों के दामों में आई गिरावट

doonprimenews

बड़ी खबर: दिल्ली का ट्रेवल एजेंट और राजस्थान के आईएएस का भाई डूबा गंगा में, लगातार तलाश में जुटी है एसडीआरएफ और एनडीआरएफ।

doonprimenews

Leave a Comment