Doon Prime News
uttarakhand dehradun

AIIMS ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर कोटद्वार के लिए उड़ा ड्रोन, सफल रहा ट्रायल ?

AIIMS Rishikesh ने ब्लड कंपोनेंट को कोटद्वार भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है. यह एक सफल ट्रायल है, जो आने वाले समय में ब्लड सैंपल और अन्य मेडिकल उपकरणों को आसानी से पहुंचाने में मदद करेगा.

ड्रोन में दो किलो वजन का ब्लड कंपोनेंट रखा गया था. यह ड्रोन AIIMS Rishikesh से कोटद्वार के लिए उड़ा, इस ट्रायल के सफल होने से AIIMS Rishikesh को कोटद्वार के दूरदराज के इलाकों में ब्लड कंपोनेंट पहुंचाने में मदद मिलेगी. इससे मरीजों को समय पर ब्लड मिल सकेगा, और उनकी जान बच सकेगी.

AIIMS Rishikesh ने इस ट्रायल के लिए ‘Drone Delivery India’ कंपनी का इस्तेमाल किया. इस कंपनी ने पहले भी कई बार ड्रोन के जरिए मेडिकल उपकरणों को पहुंचाने का काम किया है.

AIIMS Rishikesh के इस ट्रायल को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. यह आने वाले समय में मेडिकल क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव ला सकता है.

Related posts

उत्तराखंड के हीरा सिंह की चमकी किस्मत, लगी बंपर लॉटरी, Dream 11 में टीम बनाकर जीते दो करोड़ रुपए।

doonprimenews

मंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल शहरी विकास ने नगर निगम को दिखाई हरी झण्डी

doonprimenews

घर के बाहर शराब पीने से किया मना तो नशे में धुत युवकों ने दो सगे भाइयों पर किया लाठी डंडों और धारदार हथियार से किया हमला

doonprimenews

Leave a Comment