Doon Prime News
uttarakhand

पौड़ी के दुगड्डा में सड़क हादसे में तीन शिक्षकों की मौत, नैनीताल में भी 5 पर्यटक घायल

उत्तराखंड में मंगलवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा. चंपावत में जहां वाहन के खाई में गिरने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं, पौड़ी जिले में भी एक निजी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी. पौड़ी जिले में यह घटना दुगड्डा के पास हुई है. वाहन में कुल 5 लोग सवार बताए जा रहे थे, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई. दो घायलों को कोटद्वार के बेस अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

ये हादसा नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दुगड्डा-गुमखाल के बीच क्रैंखाल के पास घटित हुआ, जहां कार एक खड्डे में जा गिरी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुगड्डा और गुमखाल पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.

यह भी पढ़े – ट्रेन में सफर करते वक्त इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी वरना भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना

दुर्घटनाग्रस्त निजी वाहन वेगनार में सवार सभी लोग टीचर बताए जा रहे हैं. नकारी मिली है कि ये सभी लोग प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज सारी के शिक्षक थे. इस वाहन से सभी शिक्षक स्कूल जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष है. कोटद्वार से गुमखल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ.

वंदना भंडारी (40) पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी, निवासी मानपुर (कोटद्वार नगर निगम अंतर्गत)

पूनम रावत (42) पत्नी प्रद्युमन सिंह, निवासी मानपुर (कोटद्वार नगर निगम अंतर्गत)

दीपक शाह (35) पुत्र उत्तम सिंह, निवासी शिवपुर

अरुण कुमार, 30 वर्ष, पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कौड़िया

चालक जयवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, 57 वर्ष, निवासी रतनपुर सुखरो

Related posts

उत्तराखंड में करवा चौथ पर महिला कर्मचारियों के लिए एक नवंबर को छुट्टी घोषित

doonprimenews

यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में चल रही जांच के बीच युवाओं के लिए मुख्यमंत्री धामी ने सुनाई खुशखबरी, जल्द 19000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

doonprimenews

Uttarakhand news- सड़क दुर्घटना में महिला डॉक्टर की हुई मौत, बाइक ड्राइवर का AIIMS में चल रहा है इलाज

doonprimenews

Leave a Comment