WhatsApp एक ऐसा ऐप है जो आपको आज लगभग हर स्मार्टफोन में मिल जाएगा। बता दे की इस Instant messaging app का यूज अब सिर्फ Chat और call करने तक नहीं रह गया है। यहां ग्रुप बनाकर ऑफिसों के काम भी चल रहे हैं। अब यह Business का प्लेटफॉर्म भी बन चुका है। कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि यह Communication का आज सबसे बड़ा जरिया बन चुका है। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर हम Messages, photos और videos (Viral Video) शेयर करते समय कई बार कानून का उल्लंघन कर बैठते हैं। हालांकि, इसके बारे में शायद ही किसी को पता हो, लेकिन ये ऐसी चीज है जिससे आप जेल तक पहुंच सकते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि WhatsApp पर की गई ये गलती आपको कैसे जेल तक पहुंचा सकती है।
1. Child Pornography
अगर आपने WhatsApp पर गलती से भी Child Pornography से जुड़े Photos या videos को शेयर किया तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। इस कानून के उल्लंघन की वजह से पिछले कुछ समय में Delhi Police द्वारा ही कई लोगों को अरेस्ट भी किया गया है। अतः गलती से भी आप WhatsApp पर Child Pornography से जुड़ा कंटेंट शेयर न करें।
2. सामाजिक भेदभाव को बढ़ावा देने वाले वीडियो
अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर कोई भी ऐसा Video, photo व message viral या सेंड करते हैं जिससे समाज में भेदभाव फैले तो आप कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। अगर आपके पास ऐसा कोई वीडियो WhatsApp पर आता है तो उसे आगे फॉरवर्ड करने की जगह जल्द ही डिलीट कर दें। समाज में भेदभाव फैलाने वाले Messages, videos और photos को शेयर करने पर आपको जेल हो सकती है।
3. fake news share करने पर भी हो सकती है जेल
साथ ही वही WhatsApp की फेक न्यूज को लेकर भी पॉलिसी सख्त है। इसके अलावा Government भी fake news को लेकर एक्शन मोड में रहती है। अगर fake news के चलते समाज और देश में हिंसा या भेदभाव जैसी चीजें फैलती हैं तो वह कानूनन अपराध होगा। इस स्थिति में अगर आपने WhatsApp पर fake news को फैलाया, यानी इसे सर्कुलेट किया तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि WhatsApp पर आए हर खबर को फौरन शेयर न करें। पहले उसे वेरिफाई कर लें कि वह सही है या गलत।