Demo

दुनिया में किफायती और बेस्ट फीचर्स के लिए Vivo के स्मार्टफोन्स को जाना जाता है। कंपनी के पास हर बजट में स्मार्टफोन्स उपलब्ध है। इनमें से कई तो यूजर्स की पसंदों में से एक है। साल 2022 के एंड से पहले ही Vivo ने चुपचाप अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

Vivo S16 Series Launch in China
जी हाँ Vivo ने सीरीज में Vivo S16 सीरीज को पेश कर दिया है। इसके तीन मॉडल्स को चीनी बाजार में उतारा गया है। Vivo S16 सीरीज में Vivo S16 Vivo S16 Pro और Vivo S16E को शामिल किया गया है।

भले ही Vivo ने अपने S16 सीरीज को साल 2022 में लाँच कर दिया है, लेकिन साल 2023 में फ़ोन धमाल मचाने वाला है। तीनों ही मॉडल्स अपने आप में बेहतरीन हो सकते हैं। आइये आपको Vivo S16 ,Vivo S16 Pro और Vivo S16E की खासियत और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं।

Vivo S16 Price in India
Vivo S16 के 8GB +128 GB की कीमत डॉलर 358 यानी ₹29,658 हैं।
इसके 8GB +256 GB की कीमत डॉलर 368 यानी ₹31,973 हैं।
इसके 12 GB + 256 GB की कीमत डॉलर 472 यानी 39,097 रुपये है।

Vivo S16 Pro Price in India
Vivo S16 Pro के 12 GB +256 GB की कीमत डॉलर 472 यानी ₹39,097 हैं।
12 GB +512 GB की कीमत डॉलर 515 यानी ₹42,658 हैं।

Vivo S16E Price in India
Vivo S16E के 8GB + 128 GB कीमत $300 यानी ₹24,850 है।
इसके 8GB+256 GB की कीमत डॉलर 329 यानी ₹27,252 हैं।
इसके 12 GB +256 GB की कीमत $368 यानी 29,658 रुपए हैं।

Vivo S16 Series Specifications
Vivo S16 सीरीज में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके S16 और S16 Pro मॉडल में 6.7 इंच का कवर्ड एज डिस्प्ले दिया गया है। इसके S16E में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलती हैं। तीनों ही मॉडल्स इंटीग्रेटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर और सेंट्रल लाइन पंचहोल कटआउट के साथ आते हैं।

Vivo S16 सीरीज कैमरा
Vivo S16 Pro में 50 MP +12 MP +2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसके फ्रंट में 50 MP का कैमरा है।
Vivo S16E में 50 MP +2 MP +2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है और इसके फ्रंट में 16 MP का कैमरा भी दिया गया है।

Vivo S16 में 64 MP +8 MP +2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

यह भी पढ़े – Honor ने लॉन्च किया अपना दमदार बैटरी पर चलने वाला स्मार्टफोन, यहां जाने सबकुछ

Vivo S16 सीरीज बैटरी
बैटरी की बात करें तो तीनों फ़ोन में एक जैसी ही बैटरी पैक की गई है। Vivo S16 सीरीज में 4600mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। तीनों फ़ोन Android 13 पर आधारित Origin OS 3.0 पर चलते हैं। हालांकि तीनों मॉडल्स में अलग अलग चिपसेट है। Vivo S16 में Snapdragon 870, Vivo S16E में Exynos 1080 SoC और Vivo S16 Pro में Dimensity 8200 चिपसेट है।

Share.
Leave A Reply