इस महीने की शुरुआत में Vivo Y100 को गीकबेंच, Google Play Console और BIS पर देखा गया था। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में काफी हद तक पता चला था। 2 हफ्तों के बाद एक फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Vivo Y100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर अनुमानित कीमत आदि के बारे में बताएंगे।
Vivo Y100 की अनुमानित कीमत और उपलब्धता
91Mobiles के मुताबिक, आने वाले Vivo Y100 की कीमत भारत में करीबन 27,000 रुपये होगी। हालांकि इसकी कीमत कम या ज्यादा भी होने वाली है। उपलब्धता की बात की करें तो Vivo Y100 को फरवरी में पेश किया जाएगा। इस फोन के साथ Vivo Y56 भी शामिल हो सकता है। इसके अलावा सोर्स का यह कहना है कि फोन में स्लिम और लाइट बॉडी हो सकती हैं। यह कलर चेंजिंग बैक पैनल के सपोर्ट के साथ आएगा, जैसे Vivo V23 Pro और Vivo V25 Pro में है। हालांकि, Vivo V-सीरीज के फोन से अलग, Y100 एक के बजाय दो कलर चेंज करने वाले वेरिएंट में आएगा।
Vivo Y100 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो Vivo Y100 में FHD + AMOLED डिस्प्ले आएगी जो कि HDR10+और 1300 nits पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगी। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 900 दिया जाएगा। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में OIS- असिस्टेड 64 MP का प्राइमरी कैमरा आएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह फोन Android 13 पर काम करेगा।