सभी को इंतजार है कि आखिर कब Samsung अपना फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S23 लॉन्च होगी. इंतजार करने वालों के लिए एक गुड न्यूज है. Samsung ने आखिरकार अपने अगले Galaxy Unpacked Event की तारीख की पुष्टि कर दी है, जिसके जरिए वह Galaxy S23 सीरीज की घोषणा करेगी. तीन साल बाद Samsung offline event आयोजित करने जा रहा है. टेक दिग्गज 1 फरवरी को रात 10 बजे San Francisco, USA में ईवेंट कर रहा है.
लॉन्च ईवेंट को Online भी देखा जा सकेगा. Samsung.com, Samsung Newsroom और आधिकारिक YouTube channel पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. Galaxy S23 का टीजर भी सामने आ गया है. देखकर पता चला है कि कंपनी फोन के कैमरे पर फोकस कर रही है.
लीक्स की मानें तो Samsung Galaxy S23 और S23 Plus में OIS के साथ 50MP, 12-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड), और 10-Megapixel (telephoto) Triple Camera यूनिट मिल सकती है. वहीं Samsung Galaxy S23 Ultra में 200MP का कैमरा होगा, यह कंपनी का पहला फोन होगा, जिसमें 200 megapixal का Camera होगा. इसके अलावा 12-megapixal का ultra-wide lens, 10-megapixal का telephoto camera और 10-megapixal का Periscope zoom camera होगा.
इसके अलावा Phone snapdragon 8 जेन 2 द्वारा संचालित हो सकता है. Camera को छोड़कर बाकी फीचर्स तीनों फोन में समान हो सकते हैं. आने वाले समय में कंपनी फोन के कई Video और जानकारी शेयर करेगी.