आप भी खरीदना चाहते हैं, लैपटॉप तो आज हम आपको बाजार में मौजूद बजट लैप्टाप में से एक Honor MagicBook14 को आप Amazon के माध्यम से काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
Honor MagicBook14 AMD राइजेन 5- 5500U प्रोसेसर और 8GB रैम 512 GB SSD मॉडल की कीमत ₹65,999 है।
Amazon पर लैपटॉप ₹27,009 कि छूट के साथ ₹38,990 में उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर ₹12,900 तथा चुनिंदा बैंक कार्ड पर ₹2000 की छूट भी प्राप्त हो सकती है।
Honor MagicBook14 के फीचर्स
Honor MagicBook14 की मोटाई 15.9mm और वजन 1.38 किलोग्राम है। इसमें 14.0 इंच का IPS LCD डिस्प्ले हैं और यह 1080 x 1920 पिक्सल फुल एचडी रेजोल्यूशन 60 Hz रिफ्रेश रेट स्पोर्ट के साथ आता है।
यह भी पढ़े – Redmi Note 12 Pro 4G जल्द ही हो सकता है लॉन्च, थाईलैंड की NBTC साइट पर किया गया स्पॉट।
Honor MagicBook14 एक AMD राइजेन 5- 5500U प्रोसेसर द्वारा संचालित है। जिसे 16 GB तक DDR4 रैम और 512 GB तक SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
लैपटॉप windows 11 होम पर चलता है। इसकी 56Wh बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।