WhatsApp Feature : एक समय था जब लोग घूमने जाते थे और खूब फोटो खिंचवाते थे और जब फोटो या वीडियो को WhatsApp पर शेयर करने के लिए बैठते थे तो 30 से ज्यादा फोटोज सेंड नहीं हो पाती थी. इस लिमिट की वजह से लोग सारी फोटो भी शेयर नहीं करते थे. केवल कुछ चुनी हुई फोटो ही अपने दोस्तों को भेज देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
WhatsApp अब आपको 100 से ज्यादा फोटो और वीडियो भेजने की सुविधा दे रहा है. WhatsApp ने Android यूजर्स के लिए यह फीचर रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है. यह नया अपडेट, एंड्रॉइड वर्जन 2.22.24.73 के लिए है, जिसमें WhatsApp ने लिमिट को 100 तक बढ़ा दिया है.
डॉक्यूमेंट्स में कैप्शन WhatsApp लगातार अपने प्लेटफार्म में कई अपडेट जोड़ रहा है. फोटो और वीडियो की लिमिट को बढ़ाने के साथ WhatsApp ने एक नई सुविधा भी जोड़ी है, जिसमें यूजर्स को डॉक्यूमेंट के साथ कैप्शन जोड़ने की सुविधा मिलेगी. पहले यूजर्स फ़ोटो और वीडियो के लिए कैप्शन लिख सकते थे, लेकिन अब वे डॉक्यूमेंट फाइल में भी कैप्शन एड कर पाएंगे . सब्जेक्ट और
डिस्क्रिप्शन की कैरेक्टर लिमिट