Demo

Realme C30 को कुछ ही दिन पहले भारत में लॉन्च किया गया था। हेडसेट एक एंट्री लेवल फ़ोन है और इस फ़ोन की शुरुआती कीमत ₹7499, आज इसे पहली सेल के बाद एक बार फिर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दोपहर 12:00 बजे से ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेंगे। खरीदार Realme C30 को ₹5999 के ऑफर कीमत पर भी खरीद सकते हैं। ऑफर में ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए छूट और एयरटेल ग्राहकों के लिए ₹750 तक की छूट शामिल है। अगर आप इस फ़ोन को खरीदने के का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको इस फ़ोन की कीमत से लेकर फीचर्स और ऑफर्स तक हर डिटेल बताएंगे।

Realme C30 की कीमत और ऑफर्स
Realme C30 की कीमत और ऑफर्स कीमत की बात करें तो Realme C30 फ़ोन ₹7499 में आता है, जिसमें फ़ोन का 2GB रैम और 32 GB स्टोरेज मिलेंगे। इसके अलावा 3GB रैम +32 GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत ₹8299 है। फ़ोन में दो कलर ऑप्शन bamboo Green और लेक blue है, वही आप इस फ़ोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं, पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करके आपको ₹6950 तक की छूट मिल सकती है। इसकी ईएमआई 260/ month से शुरू है।

यह भी पढ़ें- मसूरी में हुआ बड़ा सड़क हादसा रोडवेज की बस खाई में गिरी,17लोग घायल

Realme C30 के स्पेसिफिकेशन
Realme C30 में 1600× 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.5 इंच की HD+LCD स्क्रीन भी है और फ़ोन का रिफ्रेश रेट 60Hz,20:9 आपेक्ट रेशियो और 88.70% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। डिवाइस Unisoc T612 ऑक्टा- कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है Realme C30 Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Realme UI Go एडिशन पर चलता है। स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है। डिवाइस 3GB तक रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज की पेशकश करता है। फ़ोन की स्टोरेज 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन 4× डिजिटल जूम के साथ सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा पीछे की तरफ डिवाइस में 8MP का मुख्य कैमरा

Share.
Leave A Reply