COVID के बाद कईयों की परिस्थितियां बदल चुकी हैं। आपको बता दे की जिसके बाद किसी की नौकरी जा चुकी है तो कोई अभी भी नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहा है। साथ ही वही COVID के बाद से Work from home का कल्चर भी आ चुका है। घर बैठे बिजनेस करना भी आसान हो गया है। अगर आप भी घर बैठे मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। SBI और कई Private bank आपको यह मौका दे सकता है। अगर आपके पास खुद की जमीन है तो आप ATM machine लगवाकर घर बैठे हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा।
यहाँ देखिये क्या है प्रोसेस?
ATM लगवाने के लिए आपको सबसे पहले bank की ब्रांच में जाना होगा और वहां जाकर इस बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी होगी। अगर आप उन शर्तों पर खरे नहीं उतरते हैं या फिर पूरा नहीं कर पाते हैं तो ATM नहीं लगवा पाएंगे। शर्तें पूरा करने के बाद आवेदन दे सकते हैं। आपके आवेदन करने के बाद Bank verification करता है। जैसे ही Verification Process पूरा हो जाएगा तो आपकी जगह पर ATM लग जाएगा।
किस चीज की होगी जरूरत?
– आपके पास 50-80 क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए.
– जगह कमर्शियल होनी चाहिए, न कि रेसिडेंशियल.
– आवेदन से पहले देख लें कि उस जगह के आस-पास उस बैंक का ATM है या नहीं.
– स्पेस ग्राउंड फ्लोर और विजिबिलिटी में होना चाहिए.
– ATM की जगह में कॉन्क्रीट की छत होनी चाहिए.
– V-SAT लगाने के लिए सोसाइटी या अथॉरिटी से NOC की जरूरत होगी.
– 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए.