Flipkart पर Flipkart Electronics Sale चल रही है। बता दे की यह Sale 26 June तक चलने वाली है। वही, आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे की इस Sale में Smartphones, Smart TV और बहुत सी Electronic Products पर धमाकेदार Discount दिया जा रहा है। साथ ही आपको तो पता ही है की iPhone को लेकर लोगों में अच्छा-खासा क्रेज रहता है। लेकिन काफी महंगा होने के कारण इसे कई लोग खरीद नहीं पाते। हालांकि आज iPhone 12 को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। 70,900 हजार रुपये वाले iPhone 12 (128GB) को आप मात्र 45,499 में पा सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कैसे…
फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल: iPhone 12 (128GB) ऑफर्स And Discounts
आपको तो पता ही है की iPhone 12 (128GB) की कीमत 70,900 रुपये है। लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे की Flipkart पर iPhone 12 (128GB) मात्र 58,999 रुपये में उपलब्ध है, यानी पूरे 11,901 रुपये का Discount मिल रहा है। लेकिन कई Bank और Exchange Offers हैं, जिससे Phone की कीमत कम हो जाएगी।
फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल: iPhone 12 (128GB) Bank Offers
वही, आपको यह भी बता दे की अगर आप iPhone 12 (128GB) को खरीदने के लिए SBI के Credit Card से Payment करते हैं तो हजार रुपये का Discount मिलेगा, जिसके बाद Phone की कीमत 57,999 रुपये हो जाएगी। उसके बाद Exchange Offer है, जिससे Phone की कीमत काफी कम हो जाएगी।
यह भी पढ़े- Sarfaraaz Khan ने मुंबई के लिए खेली ताबड़तोड़ पारी, खेल दी शतकीय पारी
फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल: iPhone 12 (128GB) Exchange Offer
साथ ही वही iPhone 12 (128GB) पर 12,500 रुपये का Exchange Offer है। वही, अगर आप पुराना Smartphone Exchange करते हैं तो आप इतना ऑफ पा सकते हैं। लेकिन 12,500 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो और Modal Latest हो। अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 45,499 रुपये हो जाएगी।