Demo

iphone 13 जब लॉन्च हुआ था तो कई लोगों का इसे खरीदने का सपना बन गया था, लेकिन यह स्मार्टफोन महंगा बहुत है, इस वजह से इसे खरीदना मुश्किल है। लेकिन अब धीरे-धीरे उसके दाम कम हो रहे हैं और कई sale में इस पर बड़े discount offer देखने को मिल रहे हैं। ऐसी ही एक सेल amazon super sale भी चल रही है, जिस पर आज फोन पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Amazon summer sale में iPhone के अलग अलग वेरिएंट्स पर बड़े डिस्काउंट मिल रहे है। अमेजॉन iPhone 13 के 128GB वैरीअंट पर एक big discount offer दे रहा है। मार्केट में अगर आप आईफोन 13 खरीदने जाते हैं, तो आपको ₹79990 का मिलेगा, लेकिन amazon super sale में इस पर ₹12000 का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे सीधे-सीधे इसकी कीमत ₹67990 आ जाती है।

इसके साथ ही apple iPhone 13 के दो अन्य वैरिएंट्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। जहां 256gb वैरीअंट पर करीब ₹10000 का डिस्काउंट मिल रहा है, तो 512gb वैरीअंट पर भी ₹10000 का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इनकी कीमत भी गिरकर क्रमशाह 79490 और 99990 आ जाए

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : जिस लड़की के साथ राहुल पहुंचे नाइट क्लब,वो कर चुकी है भारत को तोड़ने वाले नक्शे का समर्थन,यहां देखिए प्रूफ

इसके साथ ही अगर आपके पास कोई पुराना फोन है और उसे आप amazon को देते हैं, तो आपको exchange offer भी मिल रहा है, जिसमें आप को करीब ₹13200 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। जिससे iPhone 13 के 128GB वेरिएंट 67000 से सीधा ₹55000 में आ जाएगा।

Share.
Leave A Reply