हर कोई अपने घर के लिए एक बड़ा LED और Smart टीवी खरीदना चाहता है लेकिन महंगा होने के चलते लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। आज हम आपको स्मार्ट टीवी पर मिलने वाली ऐसी डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे कि एलईडी और स्मार्ट टीवी खरीदने के कई लोगों के सपने साकार हो सकते हैं।
आपको बता दें कि अमेजॉन पर 32 इंच से 55 इंच तक के टीवी धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं इतना ही नहीं बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस डील भी मिल रही है। आइए जानते हैं स्मार्ट सिटी पर मिल रही 5 बेस्ट डील्स के विषय में
1.iFFALCON 80cm(32inches)Smart LED TV 32F52(Black )
बता देगी अमेजॉन पर टीवी का मैक्सिमम रिटेल प्राइस ₹26990 है लेकिन यह 63% छूट के साथ मात्र ₹9999 में उपलब्ध है। टीवी पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं है लेकिन कुछ बैंक ऑफर मिल रहे हैं जिससे आपकी डील और किफायत हो सकती है। टीवी में Netflix, Hotstar, Youtube, ErosNow, Zee5, Voot, Jio Cinema जैसे एप्स का सपोर्ट मिल जाता है। वही टीवी पर 16 Wका sound मिलता है।
2 .Power Guard 80cm (32inches )Frameless HD Smart Android LED TV PG32S1(Black )
नहीं अमेजॉन पर टीवी की एमआरपी ₹26,990 है लेकिन 59% छूट के साथ यह मात्र ₹10,999 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। टीवी पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं है लेकिन कुछ बैंक ऑफर्स मिल रही हैं जो इस डील को और किफायती बना सकते हैं। इस टीवी में 20W के sound के साथ आपको Netflix, Prime video, Eros Now, Jio Games, Hotstar जैसे एप्स का भी सपोर्ट मिलता है।
3.TCL 81 cm (32 inches) HD Y Smart Certified Android LED TV 32S5200 ( Black)
टीवी की एमआरपी ₹19990 अमेजॉन पर है लेकिन 60% छूट के साथ इसे मात्र ₹11999 में बेचा जा रहा है। टीवी पर कोई एक्सचेंज ऑफर तो नहीं दिया जा रहा है लेकिन ऐसे बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं जिससे आपकी डील फायदेमंद हो सकती है।वहीं इस टीवी में 16 W के साउंड के साथ Netflix, Prime video, Hotstar, Zee5, SunNXT, Youtube, Google playstore, Google services application जैसे एप्स भी सपोर्ट के तौर पर मिल रहे हैं।
4.Coocaa 100 cm (40 inches) Frameless Series Full HD Smart IPS LED TV 40S3U Pro (Black)
टीवी की एमआरपी 39,999 रुपये है लेकिन ये 60% छूट के साथ मात्र 15,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। टीवी पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं है। हालांकि, टीवी पर कुछ बैंक ऑफर मिल रहे हैं, जो आपकी डील को और किफायती बना सकते हैं। टीवी में Prime Video, Zee5, Sony Liv, Youtube, Disney+Hotstar का सपोर्ट मिल जाता है और इसमें 20W का साउंड मिलता है।
5.Foxsky 139.7 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV 55FS-VS (Black)
टीवी की एमआरपी 97,990 रुपये है लेकिन ये 69% छूट के साथ मात्र 29,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। टीवी पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं है। हालांकि, टीवी पर कुछ बैंक ऑफर मिल रहे हैं, जो आपकी डील को और किफायती बना सकते हैं। टीवी में Netflix, Prime Video, Zee5, Eros Now, JioCinema, SonyLiv, Youtube, Hungama, Hotstar का सपोर्ट मिल जाता है और इसमें 30W का साउंड मिलता है।