Demo

रेडमी ने 11 हज़ार रुपये में लांच किया धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स : Redmi 9 power

शुभम सिंह, दून प्राइम न्यूज़, देहरादून

Redmi ने भारत मे Redmi 9 power को स्मार्टफोन किया लांच। फ़ोन की कीमत 10 हजार से शुरू। 6000 Mah की बड़ी बैटरी व चार कैमरों के साथ आया स्मार्टफोन।

क्वाड कैमरा  में 48MP का  कैमरा  और साथ ही  (Redmi 9 Power) एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस से लैस है, इसलिए आप हर फ्रेम से  काफी अच्छी  फोटो आप इस फोन से ले सकते हैं(Redmi 9 Power) में आप को 6.53-इंच (1080×2340) जो फुल एचडी डिस्प्ले है।इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 है और इसका फ्रंट कैमरा (8MP) है  और इसका बैक कैमरा 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का है।

रेडमी ने 11 हज़ार रुपये में लांच किया धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स : Redmi 9 power

Redmi 9 Power में आपको दो वैरिएंट मिलते है जिसमे एक मे 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है वही दूसरे में 4 gb रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। वही बात करे बैटरी की तो फ़ोन मैं हमे 6000mAh की बैटरी देखने को मिलती है

यह भी पढ़े : how to check vodafone balance : जानें वोडाफोन में बैलेंस कैसे चेक करें।

इस फ़ोन के कुछ अन्य महत्वपूर्ण फीचर।

(Redmi 9 Power) स्मार्टफोन 17 दिसंबर 2020 को लॉन्च किया गया है। यह फोन (6.53) इंच  टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन (1080×2340) पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो (19.5: 9) है।

Redmi 9 Power में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर लगा हुआ है । यह 4GB की रैम के साथ आता है।इस फोन में आप को एंड्रॉइड 10 मिलता  है और 6000mAh की बैटरी ।

Redmi 9 Power एंड्रॉइड 10 पर  MIUI 12 से  चलता है और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेजक्ष मिलती है  जिसे समर्पित स्लॉट के साथ माइक्रोएसडी कार्ड (512GB तक)  बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 9 पावर एक डुअल-सिम (जीएसएम और जीएसएम) स्मार्टफोन है जो नैनो-सिम और नैनो-सिम कार्ड को साथ आता  है।

तीन कलर कॉम्बिनेशन में मिलेगा स्मार्टफोन

Redmi 9 Power का (162.30 x 77.30 x 9.60) मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है और इसका वजन 198.00 ग्राम है। इसे ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फेरी रेड और माइटी ब्लैक रंगों में लॉन्च किया गया था।

It’s here and it’s #PowerPacked! Introducing the all-new #Redmi9Power – on sale on Dec 22 at 12 noon. ⚡️

Experience the #PowerOf6000mAh, 48MP Quad Camera, Qualcomm® Snapdragon™ 662, 6.53 FHD+ Display and more, starting at just ₹10,999!

Know more: https://t.co/tm9ghhsV4Y pic.twitter.com/xo5YZOye8K

— Redmi India – #Redmi9Power is Here! (@RedmiIndia) December 17, 2020

Redmi 9 पावर पर कनेक्टिविटी  वाई-फाई 802.11 a / b / g / n / ac, GPS, ब्लूटूथ v5.00, इन्फ्रारेड, यूएसबी टाइप-सी, एफएम रेडियो-फाई डायरेक्ट, 3  मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।Redmi 9 Power में फेस अनलॉक भी आप को मिलता है

यह फोन 21 दिसंबर 2020 यानी कि आज लॉन्च हो गया है , भारत में Redmi 9 पावर की कीमत   10,999।‌ है

Share.
Leave A Reply