Doon Prime News
tech

रेडमी ने 11 हज़ार रुपये में लांच किया धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स : Redmi 9 power

रेडमी ने 11 हज़ार रुपये में लांच किया धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स : Redmi 9 power

शुभम सिंह, दून प्राइम न्यूज़, देहरादून

Redmi ने भारत मे Redmi 9 power को स्मार्टफोन किया लांच। फ़ोन की कीमत 10 हजार से शुरू। 6000 Mah की बड़ी बैटरी व चार कैमरों के साथ आया स्मार्टफोन।

क्वाड कैमरा  में 48MP का  कैमरा  और साथ ही  (Redmi 9 Power) एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस से लैस है, इसलिए आप हर फ्रेम से  काफी अच्छी  फोटो आप इस फोन से ले सकते हैं(Redmi 9 Power) में आप को 6.53-इंच (1080×2340) जो फुल एचडी डिस्प्ले है।इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 है और इसका फ्रंट कैमरा (8MP) है  और इसका बैक कैमरा 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का है।

रेडमी ने 11 हज़ार रुपये में लांच किया धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स : Redmi 9 power

Redmi 9 Power में आपको दो वैरिएंट मिलते है जिसमे एक मे 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है वही दूसरे में 4 gb रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। वही बात करे बैटरी की तो फ़ोन मैं हमे 6000mAh की बैटरी देखने को मिलती है

यह भी पढ़े : how to check vodafone balance : जानें वोडाफोन में बैलेंस कैसे चेक करें।

इस फ़ोन के कुछ अन्य महत्वपूर्ण फीचर।

(Redmi 9 Power) स्मार्टफोन 17 दिसंबर 2020 को लॉन्च किया गया है। यह फोन (6.53) इंच  टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन (1080×2340) पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो (19.5: 9) है।

Redmi 9 Power में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर लगा हुआ है । यह 4GB की रैम के साथ आता है।इस फोन में आप को एंड्रॉइड 10 मिलता  है और 6000mAh की बैटरी ।

Redmi 9 Power एंड्रॉइड 10 पर  MIUI 12 से  चलता है और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेजक्ष मिलती है  जिसे समर्पित स्लॉट के साथ माइक्रोएसडी कार्ड (512GB तक)  बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 9 पावर एक डुअल-सिम (जीएसएम और जीएसएम) स्मार्टफोन है जो नैनो-सिम और नैनो-सिम कार्ड को साथ आता  है।

तीन कलर कॉम्बिनेशन में मिलेगा स्मार्टफोन

Redmi 9 Power का (162.30 x 77.30 x 9.60) मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है और इसका वजन 198.00 ग्राम है। इसे ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फेरी रेड और माइटी ब्लैक रंगों में लॉन्च किया गया था।

It’s here and it’s #PowerPacked! Introducing the all-new #Redmi9Power – on sale on Dec 22 at 12 noon. ⚡️

Experience the #PowerOf6000mAh, 48MP Quad Camera, Qualcomm® Snapdragon™ 662, 6.53 FHD+ Display and more, starting at just ₹10,999!

Know more: https://t.co/tm9ghhsV4Y pic.twitter.com/xo5YZOye8K

— Redmi India – #Redmi9Power is Here! (@RedmiIndia) December 17, 2020

Redmi 9 पावर पर कनेक्टिविटी  वाई-फाई 802.11 a / b / g / n / ac, GPS, ब्लूटूथ v5.00, इन्फ्रारेड, यूएसबी टाइप-सी, एफएम रेडियो-फाई डायरेक्ट, 3  मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।Redmi 9 Power में फेस अनलॉक भी आप को मिलता है

यह फोन 21 दिसंबर 2020 यानी कि आज लॉन्च हो गया है , भारत में Redmi 9 पावर की कीमत   10,999।‌ है

Related posts

Smartphone Offer- बहुत ही कम दामों मिल रहा है आपको realme का यह स्मार्टफोन, जल्दी करें खरीदारी स्टॉक होने वाला है खत्म

doonprimenews

आप भी Redmi 10 Power को ख़रीद सकते है वो भी काफ़ी सस्ते में, सिर्फ आज के लिए ऑफर सीमित।

doonprimenews

चीन की Vivo कंपनी एक नए स्मार्टफोन Y76s (t1version) को कंपनी भारत में कर सकती है लॉन्च

doonprimenews

Leave a Comment