Doon Prime News
nation

कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होंगे देवी मां के दर्शन, डेढ़ साल बाद श्रद्धालुओं को मंदिरों में मिलेगा प्रवेश


कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होंगे देवी मां के दर्शन, डेढ़ साल बाद श्रद्धालुओं को मंदिरों में मिलेगा प्रवेश

राजधानी में कोरोना के मामलों में कमी आने के बीच राज्य सरकार की ओर से धार्मिक स्थल खोलने की हरी झंडी मिलने के बाद मंदिरों में नवरात्र महोत्सव मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर प्रबंधक समितियां कोरोना की महामारी की रोकथाम के नियमों का पालन कराते हुए श्रद्धालुओं को मंदिरों में प्रवेश देगी।

शारदीय नवरात्र महोत्सव गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर साधारणत: बहुत बड़ी संख्या में भक्त मंदिरों में भगवती के दर्शन करने के लिए आते हैं और अपनी व अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं। प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवालन देवी मंदिर, कालकाजी मंदिर, छतरपुर मंदिर, महरौली स्थित योग माया मंदिर समेत विभिन्न इलाकों में विख्यात मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा व दर्शन के लिए सारे विशेष प्रबंध किए है। 

यह भी पढ़े – Breaking : उत्तराखंड सरकार ने खुद को बचाने के लिए लगाई रासुका,रासुका लगाना हैं लोकतंत्र की हत्या

मंदिरों में कोरोना की रोकथाम के लिए लाइन में लगते समय व भवन में प्रवेश करते समय श्रद्धालुओं की थर्मल जांच की जाएगी व उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा। मंदिर प्रांगण मैं बैठने की अनुमति नहीं होगी। मंदिरों में फूल माला या प्रसाद लाना वर्जित होगा।

प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवालन देवी मंदिर में कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थिति व सरकारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। मास्क नहीं पहने श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को रानी झांसी मार्ग, देश बंधु गुप्ता मार्ग व वरूणालय की ओर से प्रवेश मिलेगा। भक्त मां के दर्शन कर के निकासी द्वार से बाहर निकलेंगे, वहां उन्हे मां के भंडारे का प्रसाद दिया जाएगा। गौरतलब है कि मार्च 2020 में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही मंदिर बंद हुए थे और अब हाल ही में मंदिर खोलने का निर्णय लिया गया है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ और पुलिस की चौकी में आतंकियों का हमला, ASI विनोद कुमार शहीद

doonprimenews

Income tax return भरने के लिए अब इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, यहां देखें पूरी लिस्ट

doonprimenews

काशीपुर में सड़क दुर्घटना में महिला कांस्टेबल की मौत, पुलिसकर्मियों ने दी अंतिम विदाई

doonprimenews

Leave a Comment