Doon Prime News
health

High Blood Sugar आपके दांतों को करता है सीधा अफेक्ट, होती है ये बीमारियां

High Blood Sugar

क्या आपको पता है की High Blood Sugar दांतो को कैसे इफेक्ट करता है अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं कि High Blood Sugar कैसे अफेक्ट करता है दांतो को, वैसे तो पता ही होगा की मौजूदा दौर में डायबिटीज एक कॉमन डिजीज बन चुकी है और भारत में काफी लोग इसके शिकार बन रहे हैं। मधुमेह के रोगियों को अपनी Lifestyle और Food Habits का खास ख्याल रखना पड़ता है, तभी वो एक Healthy Life जी सकते हैं। डायबिटीज में मरीज का Blood Sugar Leval अक्सर बढ़ जाता है, जो की सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

क्या आपको पता है Blood Sugar Leval बढ़ने पर खराब होते हैं दांत।

बता दे की डायबिटीज को कई बीमारियों की जड़ माना जाता है, इससे Heart Disease, Kidney Disease के साथ साथ कई परेशानियां हो सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Blood Sugar Leval बढ़ना का कनेक्शन आपके दांतों से भी है, ऐसे में बचाव कैसे किया जा सकता है।

जानिए डायबिटीज का दांतों पर कैसा पड़ता है असर?

1- दांतों में सड़न (Cavities)

मुंह में बैक्टीरियाज आने का कई जरिया हो सकता है, लेकिन जब वो Blood Sugar के संपर्क में आते हैं तो वो दांतो के चारों तरफ एक लेयर तैयार कर देते हैं जिसे प्लाक कहा जाता है। इस प्लाक में एक खास तरह का एसिड होता है जो आहिस्ता आहिस्ता आपके दांतों को सड़ाने लगता है। चूंकि डायबिटीज के कंडीशन में Sugar और स्टार्ट तेजी से शरीर में फैलता है, ऐसे में कैविटीज होना लाजमी है।

2- मसूड़े की बीमारी (Gum Disease)

डायबिटीज का असर आपकी इम्यूनिटी पर पड़ता जो कि काफी कमजोर हो जाती है और आप कई अन्य बीमारियों के शिकार होने लगते हैं। मसूड़े की बीमारी भी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने की वजह से पनपती हैं, ऐसे हालत में मसूड़े सड़ने लगते हैं।

यह भी पढ़े- ब्रेकिंग न्यूज : Uttarakhand में यहां हुआ भीषण सड़क हादसा,खाई में गिरी बस, 17 लोगों की गई जान

जानिए डायबिटीज के मरीज दांतों की बीमारी से कैसे बचें

1- अपना Blood Sugar Leval हमेशा कंट्रोल में रखें और इसकी नियमित जांच करते रहे।

2- हर दिन सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले ब्रश या दातुन जरूर करें।

3- दो दांतों के बीच फंसी गंदगी को हटाने के लिए डेंटल फ्लॉस का इस्तेमाल करें।

4- सिगरेट, शराब और कोल्ड ड्रिंक्स से आपके दातों को नुकसान पहुंचता है, इससे दूरी बना लें।

5- रेगुलर डेंटिस्ट्स के पास जाए और अपने दांतो का टेस्ट कराए, जररूत पड़ने पर स्केलिंग कराएं।

Related posts

इस कंपनी ने बनाया कोरोना को खत्म करने वाला मास्क, ज

doonprimenews

कोरोना की रामबाण दवा 2dg के दाम आए सामने, कीमत है बहुत कम, ज

doonprimenews

अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो, करें इस ड्रिंक का सेवन।

doonprimenews

Leave a Comment