Aashram 3: Baba Nirala संग intimate scenes को लेकर Esha Gupta ने हाल ही में दिए Interview में खुलासा किया था. Actress ने कहा था कि उन्हें intimate scenes करने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई. इस web series में arunita Jha ने कविता का रोल निभाया है. interview में कविता ने बताया कि Baba Nirala संग bold scene shoot करने के लिए अपने पिता से permission लेनी पड़ी थी. हालांकि पिता ने जवाब में कहा था- हां हां करो बिंदास करो.
यह भी पढ़ें – *Black and white ruffle gown में नजर आई Priyanka, उनका Bold अंदाज देख लोग हुए घायल ।*
aashram 2 ‘ में tridha Chaudhary ने Baba Nirala संग कई intimate scenes दिए. इन scenes के बारे में बात करते हुए Actress ने कहा था कि उन्हें इस तरह के सीन करने में काफी मुश्किल हुई थी. इसके साथ ही tridha Chaudhary ने कहा कि उन्हें इस तरह के सीन करने से पहले कई घंटे तक तकिए के साथ practice भी की थी. Ashram 3’ में पम्मी पहलवान भी बाबा का शिकार बन चुकी हैं. ‘Ashram 2’ में पम्मी का बाबा के ढोंग से पर्दा उठा और तीसरे सीजन में वो बाबा से बदला लेने की कोशिश करती हैं.