Suhana Khan Birthday : शाहरुख की बेटी सुहाना खान का जन्मदिन है। इंटरनेट पर सुहाना को कहीं लोग birthday wishes दे रहे हैं। सुहाना खान को हाल ही में एक वेब सीरीज में भी देखा गया है। वैसे सुहाना खान पहले भी आईपीएल मैचों के दौरान में अपनी मौजूदगी दर्ज कराए चुकी है।
Suhana Khan सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहती हैं, लेकिन उस समय पर वह पोस्ट करती रहती है। इस दौरान उन्होंने अपनी कई अलग-अलग तस्वीरें शेयर करती है, जिनमें वह बेहद खूबसूरत और कई बार बोल्ड भी नजर आती है।
Shahrukh Khan की लाडली Suhana Khan आज 22 साल की हो गई है और अपने Birthday से कुछ दिन पहले ही उनकी Web series भी रिलीज हुई है, जिसे आप netflix पर जाकर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज का नाम डाल the Archies है।
Suhana Khan को Kolkata Knight Riders के स्टाफ के साथ टीम सिलेक्शन के दौरान मेगा ऑप्शन में भी देखा जाता है। इसके साथ ही सुहाना हाल फिलहाल में कहीं IPL मैचों में भी देखी गई थी। इस दौरान सुहाना कि कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई थी और लोग सुहाना की इन फोटोज की जमकर तारीफ कर रहे थे।
इसके अलावा सुहाना के द्वारा सोशल मीडिया पर कई बार अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर की जाती हैं, जिनमें सुहाना कहर ढाती नजर आती हैं।
आज सुहाना को उनके जन्मदिन के अवसर पर करण जौहर से लेकर अनन्या पांडे और फराह खान तक ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अनन्या पांडे ने सुहाना के नाम इमोशनल लेटर भी लिखा। आपको बताएं कि अनन्या पांडे और Suhana Khan बहुत अच्छे दोस्त है।