नई दिल्ली, इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल का रोमांटिक डुएट गाना एक फैन ने सोशल मीडिया पर लीक कर दिया हैl इस गाने को पवनदीप राजन और आशीष कुलकर्णी ने मुंबई के स्टूडियो में बनाया हैl इस गाने के प्रोड्यूसर और निर्देशक राज सुरानी हैl
जब राज सुरानी से इस बारे में बात की गई, तब उन्होंने कहा, की ‘हमें पता नहीं, यह कैसे लीक हो गया लेकिन कोई बात नहीं, एक छोटा सा हिस्सा गाने का रिलीज हुआ हैl आशीष कुलकर्णी और पवनदीप राजन 70 लाइव म्यूजिशियन के साथ मिलकर एक रोमांटिक डुएट बनाने का प्रयास कर रहे हैंl इसमें 10 तबला वादक और 15 ढोलक बजाने वाले भी शामिल हैl हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह गाना किसने लीक किया हैl यह गाना अरुणिता और पवनदीप पर फिल्माया जाएगाl दोनों ही इस गाने के लिए डांस भी सीख रहे हैंl दोनों ही कई अवसर पर गाने पे परफॉर्म करते नजर आएंगेl’
यह भी पढ़े-पुजारी ने बच्ची का शव जलाकर की साक्ष्य मिटाने की कोशिश, police के पास पूरे सबूत
इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप है, जबकि उपविजेता अरुणिता कांजीलाल हैl दोनों की जोड़ी काफी लोकप्रिय थीl सोशल मीडिया पर इस शो के माध्यम से दोनों ने काफी वाहवाही और फैन फॉलोइंग भी बटोरी हैl और फैंस ने दोनों की केमिस्ट्री भी काफी पसंद गई हैl शो के बाद दोनों को कई अवसर पर बुलाया गया हैl हाल ही में दोनों ने ऋतिक रोशन के माता पिता राकेश रोशन और पिंकी रोशन से भेंट की है। पवनदीप और अरुणिता की जोड़ी काफी लोकप्रिय थीl साथ ही दोनों के अफेयर की बात भी चर्चा में है l दोनों ने एक ही बिल्डिंग में घर भी खरीदा है। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया है।
पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने इंडियन आइडल 12 में कई दमदार परफॉरमेंस दी है जिसके कारण दोनों के गाने काफी पसंद किए जाते थेl दोनों ही शो को जीतने के दावेदार थेl हालांकि पवनदीप राजन ने बाजी मार ली हैl
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story
Nushrratt Bharuccha ने छोटी ड्रेस पहनकर इंस्टाग्राम पर Share की अपनी बोल्ड फोटोज, तस्वीरों ने इंटरनेट पर जमकर मचाया तहलका