Shubhangi Atre hot look : TV पर Angoori Bhabhi का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे फैंस के बीच में काफी प्रसिद्ध है। शुभांगी की चुलबुली अदाओं तथा भोलेपन को सभी लोग खूब पसंद करते है। इन दिनों शुभांगी अत्रे टेलीविजन को दुनिया से ब्रेक लेकर घूमने और छुट्टियां मनाने के लिए निकली है। इस दौरान उन्होने कुछ बोल्ड फोटोज भी शेयर की है।
TV actress Shubhangi Atre यानी कि Angoori Bhabhi आजकल छुट्टियां मनाने के लिए Maldives पहुंची हुई है। हम सभी जानते हैं कि आजकल एक के बाद एक सितारे और बॉलीवुड के एक्टर हमें मालदीव में घूमते नजर आ रहे हैं और अब अंगूरी भाभी भी मालदीव में बीच पर मस्ती करती हुई नजर आई।
इस दौरान Angoori Bhabhi ने मालदीव से एक फोटो भी शेयर की। इस फोटो में अंगूरी भाभी बिकनी पहने हुए हैं और हाथ में उनके वाइन का ग्लास है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा समुद्र की तरह अपने दिमाग को शांत रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Nia Sharma ने होटल के बाथरूम से शेयर करदी अपनी ये फोटो, देखकर लोग हुए पागल
आपको बता देंगे शुभांगी अत्रे एंड टीवी पर आने वाले चर्चित सो Bhabhi Ji Ghar par Hain’ में नजर आती है। इस शो में वह Angoori Bhabhi का किरदार निभाती है। Shubhangi Atre के इंस्टाग्राम पर अभी करीब 8 लाख 70 हजार फॉलोअर्स है।