हल्द्वानी: प्रदेश में गेहूं खरीद सत्र को आगामी सीजन तक के लिए बंद कर दिया गया है। गेहूं खरीद सत्र 1 अप्रैल से 25 मई तक चला। जिसके तहत कुमाऊं मंडल के गेहूं खरीद केंद्रों से एक लाख 27 हजार कुंतल गेहूं की खरीद की गई है।
क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक ललित मोहन रयाल ने बताया कि कुमाऊं मंडल के किसानों से 244 करोड़ रुपए की गेहूं की खरीद की गई है। जिसके सापेक्ष में किसानों को गेहूं खरीद के 179 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। जबकि शासन से 42 करोड़ों रुपए की और डिमांड की गई है। शासन से भुगतान मिलते किसानों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस खरीफ सत्र में किसानों को सरकार द्वारा 1975 पर प्रति कुंतल गेहूं का रेट दिया गया। इसके अलावा ₹20 प्रोत्साहन राशि प्रति कुंतल किसानों को दी गई है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: इस उम्र से अधिक के बच्चों के लिए हेलमेट हुआ अनिवार्य, नहीं पहनने पर पिता-माता का होगा चालान
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story