Demo

शाहरुख खान के आने से पहले उनकी एक झलक का दीदार करने के लिए फैंस बैरिकेड की लाइन से आगे आ गए, जिन्हें दोबारा पीछे करने के लिए मन्नत के बाहर तैनात पुलिस ने लाठी चलाई और भीड़ पर काबू पाया.

बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 2 नवंबर को 58 साल के हो गए. हर साल की तरह इस साल भी सैकड़ों फैंस उनके घर मन्नत (Shahrukh Khan Mannat) के बाहर बर्थडे का जश्न मनाने पहुंचे. देर रात 12 बजे शाहरुख खान (Shahrukh Khan Birthday) ने मन्नत की रेलिंग पर आकर फैंस के साथ जश्न में शामिल हुए और उनका शुक्रिया अदा किया. शाहरुख खान (SRK Upcoming Films) को देखने की दीवानगी, आतिशबाजी, हूटिंग और शोर-शराबे के बीच कुल 34 लोगों की जेबें कट गईं. उनके फोन चोरी हो गए. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन के बाहर कई फैंस ने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखाई है.

लोगो ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि वह SRK के बर्थडे का जश्न देखने आए थे. लेकिन भीड़ में उनका मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया. इनमें से ज्यादातर लोगों के पास आईफोन था.

बुधवार रात 12 बजे के बाद शाहरुख खान ब्लैक टी-शर्ट, कैप, कार्गो जींस और काले चश्मे में मन्नत की रेलिंग पर आए थे. उन्होंने फ्लाइंग किस और थंब्स अप के साथ फैंस का शुक्रिया अदा किया. शाहरुख को देखकर भीड़ ने उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाया और जमकर हूटिंग करने लगे. इसी दौरान कुछ लोगो तस्वीरें क्लिक करने के लिए अपने फोन निकालने गए, लेकिन तभी उन्होंने पता चला कि उनके फोन गायब हैं.शाहरुख खान के आने से पहले उनकी एक झलक का दीदार करने के लिए फैंस बैरिकेड की लाइन से आगे आ गए, जिन्हें दोबारा पीछे करने के लिए मन्नत के बाहर तैनात पुलिस ने लाठी चलाई और भीड़ पर काबू पाया.

Share.
Leave A Reply