Doon Prime News
uttarakhand

Chardham Yatra :अबकी बार पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में तीर्थयात्री,42लाख पार हुआ दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा

बड़ी खबर चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्री अबकी बार पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में हैं। अब तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 42 लाख पार हो चुका है, अभी लगभग डेढ़ माह का समय बाकी है। सरकार को उम्मीद है कि श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख पार करेगी।

बता दें की चारधाम यात्रा के इतिहास में पिछले साल सबसे अधिक 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड बना था। इस साल 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ, जबकि 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हुई।


वहीं शुरुआत से यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दिया। मौसम की चुनौतियों के बाद भी आस्था के आगे तीर्थयात्रियों के कदम नहीं रुके। जिससे सरकार को चारधामों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए बीच-बीच में पंजीकरण बंद करना पड़ा। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, चारधाम समेत हेमकुंड साहिब में अब तक 42 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। नवंबर माह तक यात्रा संचालित होगी।


चार धाम में इतने यात्री कर चुके हैं अबतक दर्शन
बदरीनाथ 17,60,449

केदारनाथ 15,63,278

गंगोत्री 6,24,516

यमुनोत्री 4,85,688

हेमकुंड साहिब- 2,47,000


वर्ष इतने यात्रियों ने किए दर्शन
2019 34,77,957

2020 3,30,039

2021 5,29,382

2022 46,29,693

Related posts

उधमसिंह नगर कि ब्रिटानिया फैक्ट्री मैं लगी भीषण आग , करोड़ों का हुआ नुकसान।

doonprimenews

थाना रायपुर क्षेत्र तपोवन रोड पर काफी समय से फल सब्जी विक्रेताओं द्वारा ठैली लगाकर किया जा रहा था अतिक्रमण

doonprimenews

Haldwani: घर से निकलने से पहले जान लें रूट डायवर्जन प्लान, वरना होगी परेशानी ; आज हल्द्वानी में VIP मूवमेंट

doonprimenews

Leave a Comment