Doon Prime News
chamoli

Hemkund Sahib :अटलाकुड़ी ग्लेशियर प्वाइंट के पास ग्लेशियर खिसकने से यात्रा मार्ग हुआ बंद, बर्फ में दबा महिला यात्री का शव हुआ बरामद

बड़ी खबर हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकुड़ी ग्लेशियर प्वाइंट के पास ग्लेशियर खिसकने से बर्फ में लापता हुई महिला की तलाश में आज फिर बचाव अभियान चलाया गया। सुबह एसडीआरएफ ने बर्फ में दबा हुआ महिला यात्री का शव बरामद कर लिया है। वहीं, यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ आने से रास्ता बंद हो गया है। जिससे यात्रा भी रोकी गई है।

जी हाँ,बता दें कि रविवार शाम छह बजे ग्लेशियर खिसकने से बर्फ की चपेट में छह श्रद्धालु आ गए थे। जिसमें से एक महिला श्रद्धालु अमृतसर निवासी 37 वर्षीय कमलजीत कौर लापता हो गई थी। महिला के पति समेत पांच श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया था।वहीं हेमकुंड साहिब में तीर्थयात्रियों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा नहीं है। प्रतिदिन तीर्थयात्री यात्रा के बेस कैंप घांघरिया से छह किलोमीटर की पैदल यात्रा कर हेमकुंड साहिब पहुंचते हैं। हेमकुंड सरोवर में स्नान कर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद वापस लौट आते हैं।

दरअसल,रविवार को अंतिम जत्थे में शामिल छह तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब से समय पर निकल गए थे, लेकिन अधिक थकान होने के कारण शाम 6 बजे अटलाकुड़ी तक ही पहुंच पाए। जिस वक्त तीर्थयात्री ग्लेशियर प्वाइंट से गुजर रहे थे, अचानक बर्फ खिसककर मार्ग पर आ गई। जिससे तीर्थयात्री बर्फ के बीच में फंस गए। एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर पांच तीर्थयात्रियों को बर्फ से निकाल लिया।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand :ऋषिकेश पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,बोले -मां गंगा व श्रीराम के बिना अधूरा है भारत*

रेस्क्यू किए तीर्थयात्रियों में कमलजीत कौर के पति जसप्रीत सिंह, बेटी मनसीरत कौर, पुष्पप्रीत कौर, मनप्रीत कौर और रवनीत सिंह शामिल हैं। वहीं, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि पांचों तीर्थयात्रियों का घांघरिया गुरुद्वारे के अस्पताल में उपचार किया गया, इनमें तीन महिलाएं हैं।

Related posts

दूसरी बार ग्राउंड जीरो पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जोशीमठ में हालातों का लिया जायजा, सुबह नरसिंह मंदिर में की पूजा अर्चना

doonprimenews

Hemkund Sahib Yatra :तीर्थयात्रा शुरू होने को बचे हैं चार दिन, तेजी में है आस्था पथ से लेकर हेमकुंड साहिब तक बर्फ हटाने का काम

doonprimenews

Gopeshwar :अचानक टूटा 180फुट लंबा बैली ब्रिज,चीन सीमा क्षेत्र में सेना और सीमावर्ती छह ग्रामीण गांवों की आवाजाही हुई बंद

doonprimenews

Leave a Comment