Google I/O 2023 में लॉन्च से पहले Google Pixel 7a की खूबियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। नई लीक टिपस्टर डेबायन रॉय (गैजेट्सडेटा) से प्राप्त हुई है, जो हैंडसेट के डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, सॉफ्टवेयर और चार्जिंग स्पीड के बारे में जानकारी देता है। रिपोर्ट के अनुसार Pixel 7a, Google के मिड-रेंज Pixel 6a स्मार्टफोन का सक्सेजर होने वाला है। आइये जानते हैं कि Pixel 7a में हमें कौन -कौन से नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Pixel 7a के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
लीक के मुताबिक, Pixel 7a डिवाइस में 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का Full HD + OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। आने वाले Google पिक्सेल डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की भी उम्मीदें है। नई लीक के मुताबिक पता चलता है कि सेटअप में 64-MP का Sony IMX787 सेंसर और 12-MP का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। Sony IMX787 CMOS Exmor RS इमेज सेंसर कम रोशनी में भी शानदार इमेज कैप्चर करने में एक्सपर्ट है। फ्रंट कैमरा के स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
Pixel 7a के संभावित फीचर्स
Pixel 7a में होंगे ये बड़े चेंजेस लीक हुए रेंडर्स के मुताबिक Pixel 7a में इंक्रीमेंटल डिज़ाइन बदलाव हो सकते है। रियर पैनल में डुअल-कैमरा सेटअप के लिए समान हॉरिजॉन्टल वाइज़र जैसी पट्टी है। Pixel 7a के पावर और वॉल्यूम बटन दायीं तरफ हैं, जबकि सिम ट्रे बायीं तरफ है। निचले किनारे पर स्पीकर ग्रिल के साथ USB Type C पोर्ट है।