Doon Prime News
tech

Portronics XLife- कानों की सफाई के लिए आया न्यू डिवाइस, Portronics का यह डिवाइस कैमरे के साथ है उपलब्ध

कान की सफाई करना वास्तव में एक मुश्किल काम है। आमतौर पर लोग कान की सफाई के लिए डॉक्टर के पास जाने की प्लानिंग करते हैं लेकिन यह सिर्फ प्लानिंग ही रह जाती है। अब इस काम को Portronics ने आसान कर दिया है। कंपनी ने Portronics XLife (ऑटोस्कोप) को पेश किया है जो कि एक 360° फुल एचडी कैमरा है। इस खास कैमरे की मदद से आप कान की सफाई कर सकते हैं और सफाई को अपने फोन में लाइव देख सकते हैं। इसमें सिलिकॉन टिप भी है जो कि स्किन के लिए सुरक्षित माना जाता है। कान की सफाई के लिए कॉटन का इस्तेमाल खतरनाक होता है।

Portronics XLife में 3 मेगापिक्सल का फुल एचडी कैमरा है जिसमें 3.5mm का अल्ट्रा फाइन लेंस है। इसमें 6-LED स्पॉटलाइट भी दी गई हैं जिनकी मदद से आप कान के अंदर सबकुछ देख पाएंगे। Portronics XLife में 3-एक्सिस का जायरोस्कोप है जो 360° व्यू में मदद करता है।

Portronics XLife में Wi-Fi 2.4GHz की कनेक्टिविटी दी गई है जिसकी मदद से आप अपने Android या iPhone दोनों में कान की सफाई लाइव देख सकते हैं। इसके लिए XLife एप भी पेश हुआ है। आप Video Recording के अलावा कान के अंदर की Photo भी क्लिक कर सकते हैं।

Portronics XLife एक wireless otoscope है जो कि type-c charging पोर्ट के साथ आता है। इसकी Bettery को लेकर 30 मिनट के बैकअप का दावा है और इसका कुल वजन 13 ग्राम है। Portronics XLife Otoscope की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है और इसे 12 महीने की वारंटी के साथ कंपनी की वेबसाइट, Amazon और Flipkart के अलावा Offline Store से खरीदा जा सकता है।

Related posts

WhatsApp Update- व्हाट्सएप फिर लाया 3 धांसू फीचर्स के साथ बड़ा अपडेट, फीचर्स देख आप भी बोलेंगे मजा ही आ गया

doonprimenews

Oppo ने लॉन्च किया अपना Oppo A56s 5G, यहाँ जाने इसके स्पेसिफिकेशन

doonprimenews

Google New Rules 2023- ऑनलाइन पेमेंट को लेकर आया बड़ा अपडेट सामने, नए साल के बाद यह सभी सुविधाएं होंगी बंद

doonprimenews

Leave a Comment