Motorola के बजट Smartphone काफी पॉपुलर है और E-Series इसके लिए काफी फेमस है. अब कंपनी आने वाले समय में Moto E13 डिवाइस को लॉन्च करने वाली है. फोन को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. MySmartPrice ने फोन के रेंडर्स को शेयर कर दिया है. यह Indian market में आने को पूरी तरह से तैयार और इसमें कई धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं Moto E13 की कीमत और फीचर्स…
रेंडर इमेज से देखा जा सकता है कि फोन में rectangular camera module होगा, जिसमें 2 कैमरा रिंग होंगी. इसमें एक कैमार और LED फ्लैश होगा. यह एक मिड-रेंज या बजट Smartphone हो सकता है. फोन में प्लास्टिक बैक हो सकता है.
फोन के राइट साइड में Power और Volume button होगा. इसके लेफ्ट एज में SIM Tray होगी. फोन में नीचे की तरफ USB-Type C, Speaker Grill और माइक्रोफोन कटआउट होगा.
सामने की तरफ थोड़े मोटे बेजल्स और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा. फोन में इसके अलावा 3.5mm का Audio Jack मिलेगा. गीकबेंच पर फोन को ARM Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ देखा गया है. फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलेगा.