Doon Prime News
tech

Airtel लाया है अब तक का सबसे धमाकेदार Plan फ्री अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग के साथ

Airtel

Airtel World Pass Recharge Plan: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक Airtel ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल पैक की घोषणा की है। इन प्लान्स का फायदा वे सभी ग्राहक उठा सकेंगे जो कि आए दिन दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने का सफर करते रहते हैं। अगर आप इस प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो इससे आपको कुल 184 देशों में फ्री डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिल जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक भारत में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियों के पास अलग देश के लिए अलग रिचार्ज प्लान मौजूद थे, लेकिन Airtel के इस खास पेशकश के बाद यूजर्स एक ही रिचार्ज प्लान से 184 देशों में बिना किसी परेशानी के सफर कर सकेंगे। कंपनी ने इस स्पेशल World Pass Recharge Plan को दोनों ही PostPaid और PrePaid रिचार्ज प्लान के लिए उपलब्ध कराया है। चलिए इस स्पेशल प्लान के रिचार्ज पैक्स उनमें मिलने वाले बेनिफिटस के बारे में जानते हैं।

Airtel World Pass PrePaid Plans
₹649 Plan: अगर आप Airtel के इस खास PrePaid Plan से रिचार्ज कराते हैं तो इसमें आपको कंपनी की तरफ से 500MB हाई स्पीड डेटा और 100 मिनट्स कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी पूरे दिन की है।

₹899 Plan: इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को पूरे 1GB डेटा और 100 मिनट्स कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है। ये प्लान 10 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

₹2989 Plan: अगर आप इस रिचार्ज प्लान को खरीदते हैं तो इसमें आपको पूरे 5GB डेटा और 200 मिनट्स की फ्री कॉलिंग बेनिफिट दी जाएगी। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है।

Rs 2991 Plan: इन सभी प्लेन्स में इस प्लान की वैलिडिटी सबसे ज्यादा है इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ दो जीबी डेटा और 100 कॉलिंग की सुविधा मिल जाएगी।

Airtel World Pass PostPaid Plan

₹649 plan: Airtel के इस PostPaid Plan में 1 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इस 1 दिन के लिए कंपनी अपने ग्राहकों को 500MB डेटा 100 मिनट्स की फ्री कॉलिंग सुविधा देती है।

₹2999 Plan: इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 5GB डेटा और 100 मिनट्स कॉलिंग की सुविधा मिल जाएगी। इस प्लान की वैलिडिटी 10 दिनों तक होती है।

₹3999 Plan: इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 12 GB डाटा और 100 मिनट्स की फ्री कॉलिंग बेनिफिट दी जाती है। इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 30 दिनों तक की है।

यह भी पढ़े – India vs Bangladesh : भारत को मैच हराने वाले मेंहदी हसन पर हुआ था आतंकी हमला,ऐसे बचाई जान

₹5999 Plan: इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा 900 मिनट्स कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

₹14,999 Plan: इन सभी प्लानस में यह सबसे महंगा प्लान है। इस प्लान में रिचार्ज कराने पर आपको 15 GB डाटा और 3000 मिनट्स मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 1 साल तक की है।

Related posts

यह फोन है दुनिया का सबसे पहला 200 मेगापिक्सल कैमरे में उपलब्ध, जानिए किस दिन होगा लॉन्च।

doonprimenews

OPPO बहुत जल्द कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसके डिजाइन को देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे

doonprimenews

Vivo सस्ते में ला रहा है बेहतरीन स्मार्टफोन, लुक से लेकर फीचर्स सब होगा कमाल, कीमत होगी बहुत कम

doonprimenews

Leave a Comment