आपको तो पता ही है की इस वक्त भारत में सबसे ज्यादा खेले जाना वाला गेम BGMI बैन हैं, लेकिन BGMI की Publishing company Crafton द्वारा इसके जल्द वापस लाने के संकेत दिए गए हैं। आपको बता दें की Battle Grounds Mobile India के 100 Million यानी 10 Crore से भी ज्यादा डाउनलोडर हैं और साथ ही इसके Pre-Registrations के लिए 70 लाख लोगों ने अप्लाई किया था। BGMI एक battle royale game है और इस गेम में तरह-तरह के Unique features होने की वजह से ही ये गेम भारत में इतना प्रसिध्द हैं। लेकिन वही जुलाई 2022 में Indian government द्वारा Customers के Data Privacy ना होने की वजह से इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और तब से लेकर अभी तक ये गेम भारत में बैन है..
BGMI की वापसी
आपको बता दे की BGMI पर Publishing company Crafton द्वारा साल 2022 की अपनी तीसरी Earnings Report में अपडेट दिया गया है। जिसके बाद Sportskeeda के मुताबिक कंपनी द्वारा कहा गया कि, ‘आखिरकार, Crafton Battlegrounds Mobile India (BGMI) के लिए सेवाओं को फिर से शुरू करने के अपने प्रयासों को जारी रखे हुए है और Indian game market में हमारा निवेश करना भी जारी रखेगा’. इस अपडेट में Crafton द्वारा ये नहीं बताया गया है की कब से यूजर्स BGMI Game का आनंद उठा पाएंगे। लेकिन कंपनी की तरफ से गेम को वापस लाने के प्रयास जारी हैं।
गेमिंग इंडस्ट्री ने दी जानकारी
साथ ही वही Warmania के CEO Hrishav Bhattacharjee ने कहा था की BGMI जल्द भारत में वापसी करेगा और उन्होंने ये भी बताया था कि 25 December 2022 और February, 2023 के पहले हफ्ते के बीच BGMI की सेवांए भारत में शुरू हो जाएंगी। जिसके बाद Gaming industry से जुड़े कई और लोगों ने भी इस बात पर अपनी सहमति जताई कि BGMI जल्द वापसी कर सकता है। यूजर्स के नजरिए से ये बहुत बड़ी खबर है अगर ये गेम भारत में वापस आता है तो यकीनन एक बार फिर से E-Sports Industry में तहलका मच जाएगा।
वही जिसके बाद BGMI की सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए क्राफ्टन के सामने सबसे बड़ा चैलेंज ये रहेगा की कैसे वो National Security और Data Privacy को ध्यान में रखकर इस गेम को वापस ला सकता है क्योंकि इस ही वजह से Indian government द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 (Information Technology Act 2000) की धारा 69अ (Section 69 A) के तहत इस गेम पर बैन लगाया गया था और इस बार अगर जरा सी भी चुक होती है तो कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए अब की बार Crafton को हर एक कदम फूंक-फूंक कर रखना होगा।