Bollywood Actress Mouni Roy धीरे-धीरे ही सही, लेकिन इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। आपको बता दे की अभिनेत्री इन दिनों Ranbir Kapoor, Alia Bhatt और Amitabh Bachchan स्टारर ‘Brahmastra’ में अपने किरदार को लेकर लगातार चर्चा में हैं। साथ ही वही फिलहाल Mouni Roy अपनी Mythological Adventure movie ‘Brahmastra’ के डिजिटल प्रीमियर को लेकर चर्चाओं में हैं। जिसमे उन्होंने बताया कि आखिर कैसे और क्यों यह फिल्म कई कारणों से उनके लिए बहुत खास है।
वही, Brahmastra के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री द्वारा कहा गया की, “मुझे फिल्म की मदद से Hindi cinema के बड़े जाने-माने सितारों के साथ काम करने का मौका मिला.” Mouni Roy ने कहा, “महत्वाकांक्षा के कारण Brahmastra बहुत खास होगी। फिल्म ने मुझे Incredible Artists और Legends के साथ काम करने का मौका दिया। इस अनुभव को मैं हमेशा संजोकर रंखूगी.”
साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि फिल्म में उन्होंने काफी कुछ सीखा। अभिनेत्री ने कहा, “उनके साथ स्क्रीन साझा करना एक सौभाग्य की बात थी। जिस Discipline और Passion के साथ वे हर रोज काम करते हैं, उससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला.”
कहा की Amitabh Bachchan, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt और Telugu megastar Nagarjuna Akkineni जैसे एक्टर्स के साथ काम करना अलग ही अनुभव रहा। Ayan Mukerji द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 4 नवंबर को OTT Platform Disney Plus Hotstar पर रिलीज हो रही है।