Demo

Flipkart ने Big Billion Days Sale का ऐलान कर दिया है। इस सेल की शुरुआत 23 सितंबर को होने वाली है और उससे पहले ही स्मार्टवॉच, लैपटॉप, वेरिएबल और ऐक्सेसरीज पर मिलने वाले डिस्काउंट का खुलासा भी कर दिया गया है। पेज से मिली जानकारी के मुताबिक सेल में Acer Aspire 7 Core i5 10th Gen- ( 8GB/512GB SSD Windows 10 होम लैपटॉप को ₹52,999 की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। जो पहले 89,999 रुपए पर ग्राहकों को इस पर 41% तक की छूट मिल सकती है।

सेल में इस लैपटॉप को ₹93,565 के बजाय सिर्फ ₹76,990 में उपलब्ध कराया जाएगा। Flipkart सेल से ग्राहकों को इस पर 17% तक का डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जाएगा।
ग्राहकों को इस पर एडिशनल डिस्काउंट के तौर पर 5% का कैशबैक भी दिया जाएगा, जो कि Flipkart Axis बैंक कार्ड पर मिलेगा। इसमें 15.6 इंच का IPS डिस्प्ले भी दिया जा रहा है जो कि 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

स्मार्टवॉच पर भी मिलेगी भारी छूट?
दूसरी तरफ, इस स्मार्टवॉच पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को नाइस colorFit Vision 2 Buzz Smartwatch को ₹7999 की बजाय सिर्फ ₹3499 में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस पर 56% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक इस पर Flipkart Axis बैंक कार्ड के तहत 5% का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस वॉच में 1.78 इंच का AMOLED ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले हैं।

यह भी पढ़े – साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट में सत्र 2022-23 का हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ आगाज़

इसके अलावा Fire Boltt Ninja Calling Pro स्मार्टवॉच को ग्राहक ₹7999 के बजाय सिर्फ ₹2499 में भी खरीद सकते हैं। इस वॉच पर ग्राहकों को 68% तक का डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा ग्राहक इस पर 5% का एडिशनल डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस वॉच से स्पोर्ट्स मोड IP67 वाटर रेजिस्टेंट मोड मिलता है।

Share.
Leave A Reply