Doon Prime News
uttarakhand

UKSSSC Paper leak मामले में बहुत बड़ा अपडेट, Hakam Singh Rawat के बाद अब इस विधायक और इसके भाई का नाम आ रहा है सामने

Hakam Singh Rawat

अब तक UKSSSC Paper leak मामले में 18 गिरफ्तारियां हो चुकी है। बता दे की बीते दिन STF की Team द्वारा District Panchayat member Hakam Singh Rawat को Himachal Border से गिरफ्रतार किया गया है जो की बैंकॉक गया हुआ था। वहीं अब Hakam Singh Rawat की गिरफ्तारी के बाद Uttarkashi के कई व्यक्तियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक MLA और उनके भाई का नाम भी बताया जा रहा है। जिसके चलते फिर से शासन में हड़कंप मच गया।

बता दे की इस परीक्षा में MLA के भाई के 6 करीबी व्यक्तियों का चयन हुआ है। खबर के मुताबिक बताया गया की ये सभी STF की रडार पर हैं। वही, UKSSSC Paper leak मामले में STF द्वारा Mastermind BJP leader औऱ मोरी के जखोल निवासी District Panchayat member Hakam Singh Rawat को 12 घंटे की पूछताछ के बाद बीते दिन गिरफ्तार किया गया।

Hakam singh ऐस्व आराम की जिंदगी जीता है।बता दें की वह जांच से पहले पांच बार थाईलैंड जा चुका है।जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की उसके वहां होटल भी हैं और चार से पांच बैंक खाते हैं।हाकम ने पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं। हाकम सिंह ने देहरादून और यूपी धामपुर में 55 से 60 अभ्यर्थियों से पेपर हल करवाए थे। इसके बदले उसने हर अभ्यर्थी से 12 से 15 लाख रुपये लिए। इस मामले में एसटीएफ द्वारा अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

STF एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हाकम सिंह के जानने वाले उत्तराखंड और यूपी के कुछ अन्य सफेदपोशों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है। पुख्ता सुबूत मिलने के बाद उन सभी की गिरफ्तारी की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हाकम सिंह के लेन-देन का हिसाब उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कालेज (मोरी) में तैनात व्यायाम शिक्षक तनुज शर्मा रखता था।

यह भी पढ़े- Breaking : शराब तस्करी कर रहा था उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य का रिश्तेदार, पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ी घोषणा की है कि भर्ती घोटाले में किसी को भी छोड़ा ना जाए और जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इसमें और कई सफेदपोश। फंसेंगे। ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने साफ कह दिया है कि हमारी सरकार की कोशिश है कि इस मामले की तह तक पहुंचा जाए वैसे ही हो रहा हैं और उनके अनुसार जैसे ही हाकम सिंह का नाम इस मामले में आया, बीजेपी ने 1 मिनट नहीं लगाया उसे बीजेपी पार्टी से बाहर निकालने में वहीं कांग्रेस द्वारा सीबीआई से जांच कराने की मांग को भट्ट ने हास्यास्पद करार दिया है।

Related posts

Uttarakhand News- बेकाबू रोडवेज बस ने 4 कारों को मारी टक्कर, मसूरी में रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने से हुआ यह बड़ा हादसा, बाल- बाल बचे लोग

doonprimenews

Uttarakhand News- जीजीआईसी एवं देवभूमि विद्यालय के अध्यापक और बच्चों के सहयोग से सभी को पहुंचाया गया कचरा मुक्त भारत का संदेश

doonprimenews

Holi:रंग -बिरंगे रंगों से मनाया गया होली पर्व,एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते नजर आए लोग, मिष्ठान ने लगाए चार चांद

doonprimenews

Leave a Comment