Doon Prime News
tech

एक बार और Whatsapp ला रहा नया feature, Online होकर भी आप किसी को नही दिखेंगे Online

Whatsapp

क्या आप भी कभी कभी Online आने से कतराते हैं। ताकि कोई आपको Online देखकर Message न करे या Family Group में से कोई चाची या चाचा न देखले। इसलिए आप Notification से Message देखकर कभी कभी Reply कर देते हैं।

लेकिन आपको बता दे की इस परेशानी से जूझ रहे लोगो के लिए खुशखबरी है। जिसको देखते हुए Whatsapp एक ऐसे feature पर काम कर रहा है जो Android, iOS Desktop Users के लिए Whatsapp पर Online Status को छिपा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस new feature को बहुत ही जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Media Reports के मुताबिक WABetaInfo Whatsapp की आगामी सुविधाओं या upgrade के updates देने का कार्य करता है। वही WABetaInfo द्वारा शनिवार को कहा गया की, “Whatsapp अब Online Status को छिपाने की क्षमता पर काम कर रहा है.”

यह भी पढ़े- कई वर्षो से फरार चल रहे खुंखार डाकूओ को एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा राजस्थान से किया गया गिरफ्तार।

यहां देखे कैसे करेगा ये feature काम?

Reports के मुताबिक, Users के पास यह चुनने का ऑप्शन होगा कि वे किसके साथ अपना last seen status share करना चाहते हैं। जैसे आप अपना status बाकियों के तरह डिसाइड करते हैं कि किसे दिखाना है किसे नहीं Online भी दिखा पाएंगे। Report में कहा गया है कि यह feature इस तरह काम करेगा कि आप Online “Last Seen” “Same as Last Seen” के लिए “My Contacts” चुन सकेंगे।

Related posts

Smartphone Flipkart Discount: नया साल शुरू होने वाला है और ऐसे में Flipkart अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स लेकर आया है, इतने कम में खरीद पाएंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन

doonprimenews

WhatsApp पर कई धमाकेदार फीचर्स हुए रोलआउट, जिससे यूजर्स का काम होगा आसान

doonprimenews

Vivo Y56 स्मार्टफोन ने ली मार्केट में एंट्री , यहां जाने इसके फीचर्स और कीमत

doonprimenews

Leave a Comment