नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2025 सेशन-2 की परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में देशभर से करीब 9 लाख छात्रों ने भाग लिया था। अब सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
खबरों के मुताबिक, NTA आज यानी 16 अप्रैल 2025 को जेईई मेन सेशन-2 की फाइनल आंसर की (Final Answer Key) जारी कर सकता है। फाइनल आंसर की आने के बाद छात्र अपने मार्क्स का अंदाज़ा आसानी से लगा पाएंगे। इससे पहले प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) जारी की गई थी, जिस पर छात्रों को आपत्ति दर्ज करने का मौका भी मिला था।
जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 तक जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा। रिजल्ट के साथ ही ऑल इंडिया रैंक (AIR) यानी टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी।
रिजल्ट देखने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, जो आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए जरूरी होगा।
जरूरी बातें एक नजर में:
परीक्षा तिथि: 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025
फाइनल आंसर की: 16 अप्रैल 2025 को जारी हो सकती है
रिजल्ट तिथि: 17 अप्रैल 2025
वेबसाइट: jeemain.nta.nic.in
यह भी पढ़ें:Uttarakhand Updated Map: 17 साल बाद उत्तराखंड को मिला नया नक्शा, सर्वे ऑफ इंडिया ने किया सार्वजनिक