देहरादून – भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील उत्तराखंड के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने ‘भूदेव’ नाम का एक खास एप लॉन्च किया है, जो भूकंप आने से पहले लोगों को अलर्ट करेगा। यह एप भूकंप के झटकों से करीब 15 से 30 सेकंड पहले मोबाइल पर चेतावनी भेजेगा, जिससे लोगों को खुद और अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का मौका मिलेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को वीडियो संदेश के माध्यम से प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस एप को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करें और जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भूकंपीय जोन चार और पांच के अंतर्गत आता है, जो इसे अत्यंत संवेदनशील बनाता है। ऐसे में सभी नागरिकों को सतर्क और तैयार रहना जरूरी है।
ऐसे काम करता है ‘भूदेव’ एप
उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (यूएसडीएमए) और आईआईटी रुड़की के संयुक्त प्रयास से यह एप विकसित किया गया है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राज्य में विभिन्न स्थानों पर कुल 169 सेंसर लगाए गए हैं। ये सेंसर भूकंप के समय निकलने वाली ‘प्राइमरी वेव्स’ को पहचान लेते हैं।
जब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 से अधिक होती है, तो एप के जरिये मोबाइल में सायरन बजता है। यह अलर्ट सेकेंडरी वेव्स के पहुंचने से 15 से 30 सेकंड पहले भेजा जाता है, जिससे लोग सतर्क होकर समय रहते सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं।
अब बढ़ाई जाएगी तैयारी, पूरे राज्य में फैलेगा नेटवर्क
फिलहाल राज्य में 169 सेंसर और 112 सायरन इंस्टॉल किए जा चुके हैं। लेकिन राज्य सरकार अब इस नेटवर्क को और मजबूत बनाने जा रही है। आने वाले समय में 500 अतिरिक्त सेंसर और 1000 सायरन लगाए जाने की योजना है, जिससे पूरे प्रदेश में अलर्ट सिस्टम को और व्यापक बनाया जा सकेगा।
यहां से करें ‘भूदेव’ एप डाउनलोड
‘भूदेव’ एप को एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है। सरकार की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे इस एप को डाउनलोड कर अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।