NE

News Elementor

What's Hot

Tehri Accident: उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, एक महिला को रेस्क्यू किया गया

देवप्रयाग (टिहरी): उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। फरीदाबाद (हरियाणा) से चमोली जिले के गौचर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार की थार कार

देवप्रयाग (टिहरी): उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। फरीदाबाद (हरियाणा) से चमोली जिले के गौचर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार की थार कार खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर लिया गया है।

150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, अलकनंदा में समा गई गाड़ी

हादसा देवप्रयाग से करीब 15 किलोमीटर दूर श्रीनगर की ओर बगवान नामक स्थान के पास बदरीनाथ हाईवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि थार वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और सीधे अलकनंदा नदी में समा गई।

छह सदस्य सवार थे थार में, केवल एक महिला को बचाया जा सका

दुर्घटना के समय थार में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे, जिनमें दो महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल थे। रेस्क्यू टीम ने एक महिला, अनीता नेगी को जीवित निकाला और उन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी पांच लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

लापता लोगों में दो बच्चे भी शामिल, नदी के बहाव में बहने की आशंका

लापता लोगों में अनीता नेगी का बेटा आदित्य, उनकी छोटी बहन मीना गुसाई, मीना के पति सुनील गुसाई और उनके दो बच्चे शामिल हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बच्चों में एक 12वीं और दूसरा 8वीं कक्षा का छात्र है। आशंका जताई जा रही है कि सभी लोग नदी के तेज बहाव में बह गए हैं।

रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आ रहा था परिवार

परिवार मूल रूप से चमोली जिले का रहने वाला है और वर्तमान में फरीदाबाद में निवास करता था। यह लोग रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए रुड़की से तड़के तीन बजे के करीब रवाना हुए थे। अनीता नेगी के पति सेना में कार्यरत हैं। हादसे के समय वह अपनी बहन के पूरे परिवार और अपने बड़े बेटे के साथ यात्रा कर रही थीं, जबकि उनकी छोटी बेटी रुड़की में ही थी।

घायल महिला गहरे सदमे में, रेस्क्यू अभियान जारी

हादसे में घायल अनीता नेगी फिलहाल गहरे सदमे में हैं और कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। मौके पर परिजनों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। अलकनंदा नदी के तेज बहाव और खाई की गहराई के कारण रेस्क्यू कार्य में कठिनाई आ रही है।

प्रशासन सतर्क, SDRF और स्थानीय पुलिस कर रही तलाश

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है। क्षेत्र में शोक की लहर है, और प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।

यह भी पढें- तुंगनाथ और मद्महेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित, त्रियुगीनारायण में शीतकाल के दौरान 44 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read