तुंगनाथ:
रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के साथ ही पंच केदार यात्रा को लेकर भी तैयारियां चरम पर हैं। पंच केदारों में शामिल द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथियां 14 अप्रैल, बैसाखी पर्व के दिन घोषित की जाएंगी। साथ ही, चल विग्रह उत्सव डोलियों की हिमालय यात्रा की तिथियां भी इस अवसर पर तय होंगी।
केदारनाथ मंदिर के प्रभारी यदुवीर पुष्वाण ने जानकारी दी कि भगवान मद्महेश्वर के कपाट खोलने की तिथि ऊखीमठ में पंचांग गणना के आधार पर विद्वान आचार्यों और हक-हकूकधारियों की उपस्थिति में तय की जाएगी। इसी दिन चल विग्रह डोली की कैलाश यात्रा की तिथि भी घोषित होगी। वर्तमान में ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकालीन यात्रा का क्रम भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
वहीं भगवान तुंगनाथ धाम के प्रबंधक बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि तृतीय केदार के कपाट खोलने की तिथि मक्कूमठ में पंचांग गणना के अनुसार घोषित की जाएगी। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारी, विद्वान आचार्य और हक-हकूकधारी उपस्थित रहेंगे।
18 अप्रैल को केदारनाथ के लिए रवाना होगा मंदिर समिति का एडवांस दल
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार, 18 अप्रैल को मंदिर समिति का 14 सदस्यीय दल ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगा। यह दल 2 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा 2025 की व्यवस्थाओं की ज़िम्मेदारी संभालेगा।
इस दल में सहायक अभियंता, फार्मासिस्ट, भंडार प्रभारी, अवर अभियंता, कार्य पर्यवेक्षक, विद्युत कर्मचारी, स्वयंसेवक और सफाई कर्मचारी शामिल होंगे। दल केदारनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुट जाएगा।
त्रियुगीनारायण में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 44 हजार के पार, बैसाखी पर और बढ़ने की उम्मीद
शिव-पार्वती के पावन विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में भी इस बार शीतकालीन यात्रा को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर है। मंदिर समिति के आंकड़ों के अनुसार अब तक 44,254 श्रद्धालु जलाभिषेक व दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। इनमें 22,697 पुरुष, 19,856 महिलाएं, 1,683 बच्चे और 18 विदेशी पर्यटक शामिल हैं।
बैसाखी पर्व के साथ ही यहां श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियां और भी तेज़ होंगी।
यह भी पढें- देहरादून में नाबालिग से दो साल से दुष्कर्म और लाखों की ठगी करने वाला आरोपी को यूपी से दबोचा