हरिद्वार: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां शनिवार को विधिवत रूप से हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड में गंगा नदी में विसर्जित की गईं। इस अवसर पर उनके दोनों पुत्र कुणाल और विशाल सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
सुबह के समय परिवार के सदस्य अस्थि कलश लेकर हरकी पैड़ी पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तीर्थ पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान से अस्थि विसर्जन संपन्न कराया। इस भावुक क्षण में पूरे वातावरण में श्रद्धा और सम्मान की भावना स्पष्ट दिखाई दी।
मनोज कुमार के पुत्र कुणाल ने बताया कि उन्होंने मां गंगा से अपने पिता की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना की है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने जीवनभर देशभक्ति और मानवीय मूल्यों को अपनी फिल्मों के माध्यम से जीवंत रखा, और अब उनकी अंतिम यात्रा को पवित्र गंगा में समर्पित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
मनोज कुमार, जिन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है, हिंदी सिनेमा में अपनी देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। उनके योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए हरकी पैड़ी पर मौजूद लोगों ने भी उन्हें नमन किया।